अजय देवगन की नई फिल्म थैंक गॉड के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. फिल्म ने रिलीज से पहले ही कई विवादों में जगह बना ली है. फिल्म में अजय ने भगवान चित्रगुप्त की भूमिका निभाई है. इस किरदार को लेकर सोशल मीडिया पर काफी यूजर्स ने नाराजगी जताई थी. विवादों के बाद मेकर्स ने फिल्म में चित्रगुप्त और यमराज के नाम को बदलने का फैसला कर लिया है.
बदला गया चित्रगुप्त का नाम
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के पास फिल्म को जमा करवाते हुए थैंक गॉड के मेकर्स ने कुछ बदलाव किए हैं. उन्होंने चित्रगुप्त के नाम को बदलकर सीजी (CG) और यमराज को बदलकर वाईडी (YD) कर दिया है. इसके अलावा तीन और बदलाव फिल्म में किए गए हैं. डायरेक्टर इंद्र कुमार को थैंक गॉड के लिए बोर्ड से U/A सर्टफिकेट मिल है.
थैंक गॉड का पहला टीजर रिलीज हॉएन के बाद सोशल मीडिया पर आतंक मच गया था. कई यूजर्स ने भगवान चित्रगुप्त का नाम फिल्म में इस्तेमाल किए जाने पर आपत्ति जताई थी. पुराणों में धर्मराज के दरबार में चित्रगुप्त को मनुष्यों के पाप-पुण्य का लेखा-जोखा रखने वाले एकाउंटेंट बताया गया हैं. ऐसे में यूजर्स का कहना था कि थैंक गॉड में अजय देवगन का किरदार भगवान के नाम पर होना उनका अपमान है.
क्या है थैंक गॉड की कहानी?
फिल्म थैंक गॉड की कहानी एक शख्स के ऊपर है जो अपनी जिंदगी में कई पाप करता है. इसके बाद उसका सामना मौत से होता है. ये किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा निभा रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में सिद्धार्थ स्वर्ग में बैठे हैं और चित्रगुप्त बने अजय देवगन उनके पापों की गिनती कर रहे हैं. सिद्धार्थ को अपनी करतूतों को सुधारने का मौका दिया जाएगा, जिसके बाद पता चलेगा कि उनका फिल्म में क्या होता है. रकुल प्रीत सिंह और द कपिल शर्मा शो के कॉमेडियन किकू शारदा भी थैंक गॉड का हिस्सा हैं.
यहां से शुरू हुआ विवाद
सुप्रीम कोर्ट में इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए एक याचिका भी दर्ज कारवाई गई थी. हालांकि कोर्ट ने इसपर तत्काल फैसला सुनाने से मना कर दिया. अब इस याचिका पर 21 नवंबर को सुनवाई होगी. इस सबके बीच मेकर्स नहीं चाहते थे कि फिल्म पर और विवाद हो. ऐसे में उन्होंने फिल्म में बदलाव कर लिए हैं. इनमें नाम बदलने के साथ-साथ एक शराब के ब्रांड का नाम ब्लर करना और एक मंदिर के सीन का एंगल बदलना है. फिल्म की शुरुआत में आने वाले अस्वीकरण में भी बदलाव किए गए हैं. उसकी अवधि को थोड़ा बढ़ा दिया गया है ताकि दर्शक इसे ठीक से पढ़ सकें.
फिल्म थैंक गॉड 25 अक्टूबर को सिनेमघरों में रिलीज हो रही है. इसका क्लैश अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु से होगा. दिवाली के मौके पर बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स आमने-सामने होंगे. देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर जीत किसकी होती है.