scorecardresearch
 

Ajay Devgn Visits Kerala Sabarimala Temple: 1 महीने किया कड़ा व्रत, फिर सबरीमाला मंदिर दर्शन करने पहुंचे अजय देवगन

मंदिर में दर्शन की कई फोटोज इंटरनेट पर वायरल हैं. इनमें अजय देवगन को ब्लैक आउटफिट में देखा जा सकता है. उन्होंने सिर पर कुछ उठाया हुआ है और चेहरे पर काला मास्क लगाया है. एक और फोटो में अजय देवगन को मंदिर के पुजारी संग देखा जा सकता है. पुजारी, अजय के हाथ में धागा बांध रहे हैं. अजय देवगन ने माला और लाल रंग का शॉल भी पहना हुआ है.

Advertisement
X
अजय देवगन
अजय देवगन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सबरीमाला मंदिर में अजय ने किए दर्शन
  • अजय देवगन ने महीनेभर किए नियम

अजय देवगन इन दिनों भक्ति में लीन हैं. अजय कुछ दिनों पहले केरल के सबरीमाला मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे. ऐसे में उनकी कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. खबर है कि अजय देवगन ने अपनी नई फिल्म की शूटिंग के बीच मंदिर जाकर दर्शन किए हैं. 

Advertisement

मंदिर में दर्शन की कई फोटोज इंटरनेट पर वायरल हैं. इनमें अजय देवगन को ब्लैक आउटफिट में देखा जा सकता है. उन्होंने सिर पर कुछ उठाया हुआ है और चेहरे पर काला मास्क लगाया है. एक और फोटो में अजय देवगन को मंदिर के पुजारी संग देखा जा सकता है. पुजारी, अजय के हाथ में धागा बांध रहे हैं. अजय देवगन ने माला और लाल रंग का शॉल भी पहना हुआ है.

RRR: गेस्ट अपीयरेंस के लिए Ajay Devgn ने चार्ज किए 35 करोड़, जानें Alia Bhatt की फीस

अजय देवगन ने खुद भी इस यात्रा का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अजय स्टाइलिश अंदाज में वॉक करते दिख रहे हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'स्वामिये सरणम अयप्पा.' रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन ने सबरीमाला मंदिर में दर्शन करने आने से पहले महीनेभर नियमों का पालन किया था. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

Ajay Devgn ने खुद को लिखा लेटर, सपने-फेलियर के साथ बताई अपनी सबसे बड़ी कमी

इन नियमों के अनुसार अजय देवगन ने महीनेभर शाकाहारी खाना खाया और जमीन पर सोए थे. प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अजय देवगन इन दिनों डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म Kaithi के हिंदी रीमेक में काम कर रहे हैं. ये फेमस तमिल फिल्म 2019 में आई थी. अजय के हिंदी रीमेक का नाम 'भोला' रखा गया है. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. 

 

Advertisement
Advertisement