scorecardresearch
 

Rudra Trailer Out: एक्शन मोड में Ajay Devgn, शातिर अपराधियों को पकड़ने में कामयाब होगा 'रुद्र'?

राजेश मापुस्कर के निर्देशन में बनी रुद्र वेब सीरीज मुंबई की पृष्ठभूमि पर सेट है. अजय देवगन ने सीरीज में डीसीपी रुद्र वीर सिंह का रोल अदा किया है. राश‍ि खन्ना उनकी दोस्त आल‍िया बनी हैं. वहीं ईशा देओल, रुद्र की पत्नी के किरदार में है जिनके रिश्ते ठीक नहीं हैं.

Advertisement
X
अजय देवगन (Rudra Trailer)
अजय देवगन (Rudra Trailer)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अजय देवगन की डिजिटल डेब्यू सीरीज का ट्रेलर रिलीज
  • रुद्र में कॉप लुक में नजर आए अजय
  • यूजर्स ने ट्रेलर को सराहा

अजय देवगन के डिजिटल डेब्यू वेब सीरीज रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस का ट्रेलर रिलीज हो गया है. सीरीज में अजय एक बार फिर कॉप लुक में नजर आ रहे हैं. हालांक‍ि इस बार उनका ये कॉप लुक थोड़े अलग रंग लिए हुए है, जिसे ट्रेलर में साफ देखा जा सकता है. इंटेंस म्यूज‍िक, डार्क बैकग्रांउड, सस्पेंस और खून-खराबे से भरी इस रोमांचक वेब सीरीज पर लोगों ने पॉज‍िट‍िव रिस्पॉन्स भी देना शुरू कर दिया है. 

Advertisement

राजेश मापुस्कर के निर्देशन में बनी रुद्र वेब सीरीज मुंबई की पृष्ठभूमि पर सेट है. अजय देवगन ने सीरीज में डीसीपी रुद्र वीर सिंह का रोल अदा किया है. राश‍ि खन्ना उनकी दोस्त आल‍िया बनी हैं. वहीं ईशा देओल, रुद्र की पत्नी के किरदार में है जिनके रिश्ते ठीक नहीं हैं. ट्रेलर का डार्क और कंप्लेक्स नरेशन इसे दिलचस्प बनाता है. शो में शातिर अपराध‍ियों से पुल‍िस का मुकाबला देखने को मिलेगा. 

विक्की जैन से शादी के बाद Ankita Lokhande नहीं करना चाहतीं बोल्ड सीन, बताई वजह

इस ट्रेलर को शेयर कर अजय ने लिखा 'रोशनी और अंधेरे के बीच की लकीर...जहां मैं रहता हूं.#Rudra coming soon'. अजय ने अपने इस डिजिटल डेब्यू पर कहा था 'डिजिटल स्ट्रीम‍िंग ने हमेशा मुझे आकर्ष‍ित किया है. मैं रुद्र टाइटल के इस शानदार कैरेक्टर के लॉन्ग फॉर्मेट कंटेंट के साथ डिजिटल एक्ट‍िंग डेब्यू करने के लिए एक्साइटेड हूं. मुझे इस रोल के बारे में जो सबसे अच्छी बात लगी वो कैरेक्टर की बारीकी, बहुमुखी व्यक्त‍ित्व और उसका धैर्य, ज‍िसे व्यूअर्स ने पहले कभी नहीं देखा होगा.' 

Advertisement

BB15 Finale में गूंजी Sidharth Shukla की आवाज, रोंगटे खड़े कर देगी Shehnaaz Gill की परफॉर्मेंस

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

यूजर्स ने रुद्र के ट्रेलर को दिया पॉज‍िट‍िव रिस्पॉन्स 

लोगों ने रुद्र के ट्रेलर से उम्मीद जताई है. एक यूजर ने लिखा 'आख‍िरकार अजय सर फुल एक्ट‍िंग मोड में आ गए हैं.' दूसरे ने लिखा 'ट्रेलर आउटस्टैंड‍िंग है, वेब सीरीज देखने का इंतजार नहीं कर सकता.' एक और यूजर ने लिखा 'अजय देवगन हमेशा मास्टरपीस स्क्रीन प्रेजेंस के साथ कमबैक करते हैं.' अन्य लोगों ने भी रुद्र के ट्रेलर को सराहा है. ट्रेलर तो दमदार है, पर क्या वेब सीरीज दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतर पाएगी, ये आने वाला वक्त ही बताएगा. 

रुद्र सीरीज में अजय, राश‍ि, ईशा के अलावा अतुल कुलकुर्णी, अश्व‍िनी कालसेकर, आशीष विद्यार्थी, सत्यदीप मिश्रा, तरुण गहलोत भी अहम रोल में हैं. यह डिज्नी हॉटस्टार पर हिंदी के साथ साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और बंगाली भाषा में रिलीज की जाएगी. बीबीसी स्टूडियोज इंडिया के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, रुद्र एक मनोरंजक कहानी के साथ एक हाई-ऑक्टेन क्राइम थ्रिलर का वादा करती है. 


 

Advertisement
Advertisement