टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रियलिटी शोज की भरमार है. इस फेहरिस्त में नया शो शामिल हुआ है. इसे लेकर आ रहे हैं बिग बॉस 7 का हिस्सा रहे एजाज खान. वो सलमान खान के शो के सेकंड रनर अप रहे थे. उन्होंने जबरदस्त गेम खेला था. अपने सीजन के वो ट्रेंडिंग कंटेस्टेंट थे. एजाज का नया शो बिग बॉस की थीम पर है. शो का टीजर रिलीज हो चुका है.
एजाज का नया शो
एजाज खान के शो का नाम है हाउस अरेस्ट. जैसा कि नाम से जाहिर होता है शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स को एक घर में लॉक किया जाएगा. वो बाहरी दुनिया से कट जाएंगे. ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू ऐप पर स्ट्रीम होगा. टीजर में एजाज ने हिंट दिया कि उनका ये शो कितना धमाकेदार होने वाला है. वो कहते हैं- लेकर आ रहा हूं एक ऐसा रियलिटी शो जिसमें गैंगस्टर्स, यूट्यूबर्स, इन्फ्लुएंसर्स और खूबसूरत कन्याएं...मेरे घर में जो लोग आ रहे हैं, वो श्याणे नहीं हैं, सबके सब डेढ़ श्याणे लोग हैं.
कौन होंगे कंटेस्टेंट?
बिग बॉस की तरह इस शो में कोई फेमस स्टार नहीं है. टीजर में दिखे ज्यादातर चेहरे अनजाने नजर आते हैं. खूबसूरत मॉडल्स अपने हुस्न के जलवे बिखेरते हुए दिखी हैं. शो में कुछ हो या ना हो, इतना तो तय है कि ग्लैमर का तड़का लगने वाला है. हुमरा शेख, सारिका सालुंके, मुस्कान अग्रवाल, आभा पॉल कंफर्म कंटेस्टेंट बताए जा रहे हैं. शो की रिलीज डेट भी फाइनल नहीं हुई है. एजाज खान को सालों बाद किसी रियलिटी में देखना एक्साइटिंग हैं. देखना होगा होस्ट की जिम्मेदारी वो कैसे संभालते हैं.
देखें टीजर...
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में एजाज ने शो का होस्ट बनने पर खुशी जताई थी. कहा था कि कंटेस्टेंट्स के गुस्से और नखरों को संभालने के लिए उन्हें भी एग्रेसिव होना पड़ेगा. यहां ऑडियंस को रोमांस, ड्रामा और सभी मसाले देखने को मिलेंगे. क्योंकि एजाज खान को रियलिटी शो करने का और उसे चलाने का एक्सपीरियंस है, इसलिए वो अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर कॉन्फिडेंट हैं. लंबे समय बाद वो स्क्रीन पर लौटे हैं. बीते कुछ साल उनके लिए मुश्किलों भरे रहे. 2021 में वो ड्रग्स केस में गिरफ्तार हु्ए. उन्होंने 2 साल की सजा काटी. 2023 में उन्हें जमानत मिली थी. अब वो अपने करियर को फिर से ट्रैक पर लाना चाहते हैं.
सलमान खान के शो बिग बॉस को एजाज का 'हाउस अरेस्ट' टक्कर दे पाएगा? शो स्ट्रीम होने के बाद मालूम पड़ेगा.