Alia Ranbir Wedding: आखिरकार वो घड़ी आ ही गई जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. मुंबई में कपल की शादी की रस्में चल रही हैं. शादी में बाराती पहुंच चुके हैं. इस शादी की शान बढ़ाने आकाश अंबानी (Akash Ambani) अपनी पत्नी श्लोका मेहता संग पहुंचे हैं.
रणबीर की शादी में आकाश अंबानी की एंट्री
वास्तु के बाहर से रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के खास दोस्त आकाश अंबानी को उनकी पत्नी श्लोका मेहता को स्पॉट किया गया. दोस्त की शादी में आकाश अंबानी को तो आना ही था. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि आकाश अंबानी अपने इंटरनेशनल ट्रिप्स को कैंसल कर दोस्त रणबीर कपूर की शादी में शरीक हुए हैं.
आकाश ने कैंसल की अपनी ट्रिप
सूत्रों ने इंडिया टुडे को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आकाश को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी की डेट्स पर इंटरनेशनल डेस्टिनेशन पर ट्रैवल करना था. लेकिन रणबीर कपूर की शादी को अटेंड करने के लिए आकाश ने अपने प्लान्स कैंसिल किए. खबरें हैं कि जैसे ही रणबीर कपूर की शादी की डेट फिक्स हुई एक्टर ने आकाश को इसकी मिलकर जानकारी है. उन्होंने आकाश और श्लोका को शादी के लिए पर्सनली इंवाइट किया. रणबीर कपूर भी आकाश अंबानी की शादी में मेहमान थे. आकाश की ग्रैंड वेडिंग के सभी फंक्शंस में रणबीर कपूर ने शिरकत की थी. रणबीर के स्विटजरलैंड में आकाश अंबानी की बैचलरेट का भी हिस्सा होने की खबरें रहीं.
अब इन सभी बातों से पता चलता है कि रणबीर कपूर और आकाश अंबानी (Akash Ambani) के बीच कितनी गहरी दोस्ती है. बॉलीवुड सर्कल में दोनों की दोस्ती के बारे में सभी जानते हैं. फिल्मों के अलावा रणबीर और आकाश अंबानी को फुटबॉल और इंटरनेशनल सॉकर टीम से प्यार है. आकाश और रणबीर की दोस्ती के तो क्या ही कहने. हम तो यही दुआ करेंगे कि दोनों का ये बॉन्ड हमेशा ही बना रहे.