scorecardresearch
 

आर बाल्की की फिल्म में साथ दिखेंगे Pooja Bhatt-Sunny Deol, गुरु दत्त से प्रेरित है फिल्म

महान फिल्म निर्देशक और एक्टर गुरु दत्त की डेथ एनिवर्सरी के मौके पर उनके जीवन से प्रेणित फिल्म की डिटेल्स शेयर की हैं. आर बाल्की चुप नाम से एक फिल्म बना रहे हैं जिसे गुरु दत्त के जीवन से प्रभावित बताया जा रहा है. अब एक्टर ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर कर दिया है. बॉलीवुड सेलेब्स इसकी तारीफ भी कर रहे हैं.

Advertisement
X
गुरु दत्त
गुरु दत्त
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुरु दत्त से इंस्पायर होकर फिल्म बना रहे बाल्की
  • अमिताभ बच्चन ने शेयर किया मोशन पोस्टर
  • साल 2022 में होगी रिलीज

फिल्म डायरेक्टर आर बाल्की को उनके क्राफ्ट के लिए बहुत पसंद किया जाता है. उनकी बनाई फिल्मों का इंतजार फैंस को हमेशा से रहता है. जब भी वे बॉलीवुड में फिल्में बनाते हैं तो फैंस हमेशा से काफी एक्साइटेड नजर आते हैं. अब आर बाल्की ने महान फिल्म निर्देशक और एक्टर गुरु दत्त की डेथ एनिवर्सरी के मौके पर उनके जीवन से प्रेणित फिल्म की डिटेल्स शेयर की हैं. आर बाल्की चुप नाम से एक फिल्म बना रहे हैं जिसे गुरु दत्त के जीवन से प्रभावित बताया जा रहा है. अब एक्टर ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर कर दिया है. बॉलीवुड सेलेब्स इसकी तारीफ भी कर रहे हैं.

Advertisement

आर बाल्की की नई फिल्म 

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है. वे फिल्म का हिस्सा नहीं हैं मगर उन्होंने इस मूवी को लेकर अपनी उत्सुकता दिखाई है. पोस्टर में गुरु दत्त की एक फोटो नजर आ रही है और फिल्म के टाइटल का नाम लिखा है. इसी के साथ पोस्टर में फिल्म को लेकर छोटी-मोटी डिटेल्स भी शेयर की गई है. फिल्म का निर्देशन और लेखन आर बाल्की करेंगे और ये मूवी साल 2022 में रिलीज की जाएगी. इसकी कास्ट की बात करें तो चुप में सनी देओल, दुलकर सलमान, पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरी नजर आएंगी. 

अक्षय कुमार भी एक्साइटेड

सिर्फ अमिताभ ही नहीं बल्कि अक्षय कुमार ने भी इस मोशन पोस्टर का स्वागत किया है. उन्होंने ट्विटर पर चुप फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए कहा कि- इसे देखने के बाद कोई भी चुप नहीं रह सकता है. मेरे कई सारे सवाल हैं और सामने एक लुभावना पोस्टर है. मैं इसे देखने के लिए काफी उत्सुक हूं. बता दें कि आर बाल्की ने कई सारी बढ़ियां बॉलीवुड फिल्में बनाई हैं. वे चीनी कम, पैड मैन और की एंड का जैसी फिल्में बना चुके हैं.

Advertisement

बिकिनी में Sophie Choudry का ग्लैमरस अंदाज, मालदीव से शेयर की Photos

कल्ट फिल्में बनाने के लिए मशहूर थे गुरु दत्त

वहीं गुरु दत्त की बात करें तो उन्हें कल्ट क्लासिक बनाने के लिए जाना जाता था. फिल्में बनाने को लेकर जो जुनून गुरु दत्त के अंदर था वैसा बहुत कम लोगों के साथ ही देखने को मिला. चौदवीं का चांद, साहेब बीवी और गैंग्सटर, कागज के फूल और प्यासा समेत कई सारी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा वे एक बेहतरीन एक्टर भी थे. मगर गुरु दत्त का निजि जीवन हमेशा उतार-चढ़ाव से भरा रहा. एक्टर की अनसक्सेसफुल मैरिज लाइफ की वजह से वे डिप्रेशन में चले गए और 10 अक्टूबर, 1964 को महज 39 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. 

 

Advertisement
Advertisement