भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने राजस्थान के जैसलमेर में एक-दूसरे से मुलाकात की. इस मुलाकात के पलों को शिखर धवन ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. अब शिखर धवन और अक्षय कुमार की यह सेल्फी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
शिखर द्वारा शेयर की गई तस्वीर में दोनों एक झील के पास खड़े हैं और मुस्कुरा रहे हैं. अक्षय ने ब्राउन रंग की टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं. उन्होंने सिर पर हेडबैंड लपेटा हुआ है. वहीं शिखर ने लाल रंग की हुडी पहने हुए हैं. शिखर ने अक्षय के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'आपसे मिलना हमेशा मजेदार होता है पाजी, मुलाक़ात बढ़िया रही'. धवन की इस खास तस्वीर पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'गब्बर के साथ बच्चन पांडे की मुलाकात'.
इस वजह से जैसलमेर में हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार जैसलमेर में फरहाद सामजी की फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म 2014 की तमिल फिल्म वीरम की हिंदी रीमेक है. बच्चन पांडे में अक्षय कुमार एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे, दूसरी तरफ, कृति सेनन एक पत्रकार की भूमिका निभाएंगी. फिल्म साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है और इसमें पंकज त्रिपाठी, अरशद वारसी और जैकलीन फर्नांडिस भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म पिछले साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण शूटिंग में देरी हो गई, अब यह 26 जनवरी 2022 को रिलीज होगी. इसके अलावा अक्षय की आगामी फिल्मों में सूर्यवंशी, रक्षा बंधन, बेल बॉटम, अतरंगी रे और राम सेतु है.