scorecardresearch
 

Akshay Kumar नहीं करते 100 दिन से ज्यादा एक फिल्म में काम, बोले 'बजट हिट तो पिक्चर हिट'

अक्षय कुमार ने कहा कि फिल्मों का बजट उनके लिए एक अहम बात है. एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार कहते हैं, ''मैं इस बात में बहुत मानता हूं कि बजट हिट तो फिल्म हिट.'' इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह 100 दिन से ज्यादा शूटिंग नहीं करते हैं.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्षय ने फिल्म पर की बात
  • बजट का रखते हैं खास ख्याल
  • दूसरों के समय की है इज्जत

अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं. अक्षय कुमार सालभर में कई फिल्में करते हैं. इसी वजह से वह ऑडियंस के दिल और दिमाग से कभी नहीं निकलते. अक्षय के पास आज के समय में ढेरों बढ़िया प्रोजेक्ट्स हैं. ऐसे में उन्होंने बताया है कि वह सिर्फ उन्हीं फिल्मों में काम करते हैं, जो कंट्रोल बजट और टाइम लिमिट के साथ आती हैं. 

Advertisement

अक्षय के लिए बजट रखता है मायने

अक्षय कुमार ने कहा कि फिल्मों का बजट उनके लिए एक अहम बात है. पिंकविला के साथ इंटरव्यू में अक्षय कुमार कहते हैं, ''मैं इस बात में बहुत मानता हूं कि बजट हिट तो फिल्म हिट. मैंने कभी पैसे बर्बाद नहीं किए और हमेशा लोगों के समय की इज्जत की है. मैं इस बात का खास ध्यान रखता हूं कि अपने को-एक्टर्स और क्रू के समय की इज्जत करूं. ताकि समय मेरी इज्जत कर सके.''

अमिताभ बच्चन की कंपनी ने दिया था Arshad Warsi को इंडस्ट्री में ब्रेक, फिर कैसे मिलना बंद हुआ काम

100 दिन से ज्यादा शूटिंग नहीं करते अक्षय

एक फिल्म में काम करने का अपना क्राइटेरिया भी अक्षय ने शेयर किया. उन्होंने कहा, ''एक इंसान 45-50 दिनों से ज्यादा एक फिल्म को नहीं दे सकता और अगर आप इस टाइम स्पैन में फिल्म शूट कर लेते हो तो आपका बजट कंट्रोल में रहता है. मैं ऐसी फिल्म में काम नहीं कर सकता जिसमें 100 दिन से ज्यादा दिन शूटिंग करनी पड़े.'' अक्षय कुमार ने कहा क‍ि वह मेथड एक्टर नहीं हैं. वह बोले- ''मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो अपने आप को एक कमरे में बंद कर लेते हैं. मेरे लिए एक्टिंग करो और घर चले जाओ.''

Advertisement

16 साल की उम्र में किया पहला लेस्बियन Kiss, एक्ट्रेस बोलीं- दांत साफ होने की चिंता थी

इन फिल्मों में नजर आएंगे खिलाड़ी कुमार

अक्षय कुमार को पिछली बार फिल्म अतरंगी रे में देखा गया था. जल्द ही वह अपनी फिल्म बच्चन पांडे लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय एक गैंगस्टर का किरदार निभाते दिखेंगे. फिल्म में कृति सेनन, पंकज त्रिपाठी, अरशद वारसी, संजय मिश्रा जैसे सितारे हैं. ये फिल्म होली के दिन 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बच्चन पांडे के अलावा अक्षय कुमार, राम सेतु, पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, OMG 2 – ओह माय गॉड 2 जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.

 

Advertisement
Advertisement