बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी बहुप्रतीक्षित एक्शन कॉमेडी 'बच्चन पांडे' का धमाकेदार तरीके से प्रचार कर रहे हैं. फिल्म में खिलाड़ी कुमार के अलावा कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस और अरशद वारसी भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. अक्षय अपनी फिल्म का प्रचार बेहद अलग अंदाज में कर रहे हैं. उन्होंने 'बच्चन पांडे की सवारी' को हरी झंडी दिखाई है. ये एक ट्रक की सवारी है जो मुंबई से दिल्ली तक के शहरों की यात्रा करेगी.
आ रही है 'बच्चन पांडे की सवारी'
फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार बच्चन पांडे ट्रक चलाते हुए नजर आता है. ऐसे में यह फिल्म का एक मुख्य आकर्षण है. इस तरह से फिल्म के निर्माताओं ने एक ट्रक में अपनी तरह की एक सड़क यात्रा की योजना बनाई थी, जिसे मुंबई के जुहू में सन-एन-सैंड होटल से शुरू करना था. ऐसे में इसे मुंबई के सेटेलाइट टावर्स से होते हुए ओबेरॉय मॉल के रास्ते फिल्म सिटी दोपहर के लगभग 2 बजे 12 मार्च को देखा गया. 'बच्चन पांडे की सवारी' वाला यह ट्रक 12 मार्च से 15 मार्च तक अलग-अलग जगहों पर देखा जाने वाला है.
Akshay Kumar नहीं करते 100 दिन से ज्यादा एक फिल्म में काम, बोले 'बजट हिट तो पिक्चर हिट'
'बच्चन पांडे की सवारी' के बारे में बात करते हुए सुपरस्टार अक्षय कुमार कहते हैं, "यह 'बच्चन पांडे की सवारी' है. यह ट्रक सूरत, फिर अहमदाबाद, फिर उदयपुर, फिर इंदौर, फिर अजमेर और आखिर में गुरुग्राम जाएगा. इस ट्रक पर छपे हुए नंबर पर फोन करके आपको मुझसे जुड़ने का मौका मिलेगा, बाकी सब चीजें आपको फिल्म में देखने मिलेंगी."
Shark Tank के Ashneer Grover ने खरीदी 10 करोड़ की डाइनिंग टेबल, स्टाफ ने किए शॉकिंग खुलासे
ऐसे में अगर आप अक्षय कुमार के डाईहार्ड फैन हैं तो, ये आपके लिए एक खास मौका है. आप सिर्फ 'बच्चन पांडे की सवारी' यानी उनके ट्रक को देखकर 7069066777 पर कॉल करके अक्षय से बात करने का सुनेहरा मौका पा सकते हैं. फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित, 'बच्चन पांडे' में कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह और जैकलीन फर्नांडिस अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार एक खतरनाक गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म 18 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.