scorecardresearch
 

बॉक्स ऑफिस पर फीके पड़े अक्षय कुमार, बैक टू बैक दो फ्लॉप...खतरे में खिलाड़ी कुमार का स्टारडम?

अक्षय कुमार की फिल्मों के इस डाउनफॉल की शुरूआत साल 2020 से होने लगी थी. अक्षय की बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई इन दोनों फिल्मों के लिए 100 करोड़ तो दूर की बात है 50 करोड़ कमाना भी मुश्किल हुआ है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है क्या अक्षय का स्टारडम में है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सम्राट पृथ्वीराज हुई फ्लॉप
  • क्या खतरे में है अक्षय कुमार का करियर!
  • इस साल रिलीज होंगी 2 और फिल्में

एक वक्त था जब खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गारंटी मानी जाती थी. एक साल में अक्षय की कई फिल्में रिलीज होना और बैक टूक बैक हिट का सिलसिला...लेकिन जैसे कि पैनडेमिक के बाद सब कुछ बदल चुका है. लगता है अक्षय कुमार के करियर ने भी यू-टर्न ले लिया है. तभी तो उनकी बैक टू बैक दो बड़ी फिल्में फ्लॉप गई हैं. 

Advertisement

अक्षय की फिल्में हो रहीं फ्लॉप?

पहले बच्चन पांडे और अब सम्राट पृथ्वीराज. वो भी दिन थे जब एक्टर की फिल्म 100 करोड़ क्लब में यूं ही एंट्री पा लेती थी. पर आज नजारा ऐसा नहीं है. अक्षय की बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई इन दोनों फिल्मों के लिए 100 करोड़ तो दूर की बात है 50 करोड़ कमाना भी मुश्किल हुआ है. सम्राट पृथ्वीराज 6 दिन में ही दम तोड़ती दिख रही है. बड़ी मशक्कत के बाद मूवी 50 करोड़ कमा पाई  है. वहीं इससे पहले आई बच्चन पांडे का लाइफटाइम कलेक्शन 49.98 करोड़ बताया जा रहा है. ये दोनों ही मूवीज कमर्शियल फेलियर रही हैं.

नसीरुद्दीन शाह बोले- PM को आगे आकर नफरत के जहर को रोकने की जरूरत

अक्षय की फिल्मों के इस डाउनफॉल की शुरूआत साल 2020 से होने लगी थी. ओटीटी पर रिलीज हुईं लक्ष्मी और बेल बॉटम को भी लोगों ने खास रिस्पॉन्स नहीं दिया था. फिर 2021 में आई सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल जरूर मचाया था. इसके बाद 2022 में आईं उनकी दोनों फिल्में फ्लॉप हुई हैं. साफ देखा जा रहा कि इंडस्ट्री के बैंकेबल एक्टर खिलाड़ी कुमार का करियर रफ फेज से  गुजर रहा है. इन फ्लॉप का उनकी अपकमिंग फिल्मों पर बड़ा असर पड़ सकता है. आपको जानकर हैरानी ही होगी कि अक्षय की 6 फिल्में रिलीज होने को हैं.

Advertisement

अक्षय की कौन सी फिल्में होने वाली हैं रिलीज?

इनमें रक्षा बंधन, राम सेतु, मिशन सिंडरेला, OMG 2 – Oh My God!, सेल्फी, साउथ मूवी Soorarai Pottru की हिंदी रीमेक लिस्ट में है. बिजनेस टुडे से बातचीत में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श कहते हैं- हिट और फ्लॉप से हर एक्टर को गुजरना पड़ता है. हम देख रहे हैं कैसे राधे श्याम जैसी बड़ी बजट फिल्म की कमाई पर द कश्मीर फाइल्स ने ग्रहण लगाया. भूल भुलैया 2 की सुपर सक्सेस सरप्राइजिंग रही. ये इशारा है कैसे ऑडियंस का टेस्ट बदल रहा है. सम्राट पृथ्वीराज का म्यूजिक कमजोर था. ये कहना सही होगा कि अक्षय कुमार को बड़ी हिट की जरूरत है या ताबड़तोड़ कलेक्शन की.

बेटे की मौत का सदमा, गाड़ी में मूसेवाला की फोटो साथ लेकर चले पिता, रुला देगा वीडियो

क्या कहते हैं ट्रेड एनालिस्ट?

दूसरे ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श कहते हैं कि इस साल अक्षय की और दो फिल्में रिलीज को तैयार हैं. रक्षा बंधन और राम सेतु. बच्चन पांडे एक्शन कॉमेडी थी, जो कि एक्टर का पसंदीदा जोन भी है,  फिर भी ये काम नहीं किया. बस अक्षय की दो मूवीज हिट होने की जरूरत है फिर एक्टर बॉक्स ऑफिस किंग बनकर लौट आएंगे.

अलकेमिस्ट मार्केटिंग सॉल्यूशंस (Alchemist Marketing Solutions) के एमडी, मनीष पोरवाल का भी रिएक्शन आया है. उनका मानना है कि कुछ समय के लिए खान्स और कुमार का ब्रांड कमजोर पड़ गया है. स्टार्स का Wow फैक्टर अब रिलेटेबिलिटी से रिप्लेस हो रहा है. अक्षय कुमर लंबे खिलाड़ी हैं चीजें आसानी से बदल सकती हैं. अगर वो मेरे ब्रैंड एंडोर्सर होते तो मैं चिंतित नहीं बस सचेत रहता. वैसे घबराने की कोई बात नहीं है.

Advertisement

ये बात तो माननी होगी अक्षय के लिए उनकी अपकमिंग फिल्मों का हिट होना बेहद जरूरी है. वरना उनका स्टारडम खतरे में पड़ सकता है. 


 

Advertisement
Advertisement