scorecardresearch
 

पहले सोमवार ही डूबीं अक्षयकुमार-अजय देवगन की फिल्में, मिलकर भी नहीं कमा सकीं 5 करोड़!

अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी तारीफें लेकर थिएटर्स में पहुंची. 'मैदान' के सामने 'बड़े मियां छोटे मियां' को थोड़ी बड़ी फिल्म माना जा रहा था. मगर दोनों ही फिल्में थिएटर्स में जिस तरह औंधे मुंह गिरी हैं, उसकी उम्मीद शायद ही किसी को रही होगी.

Advertisement
X
'मैदान' में अजय देवगन, 'बड़े मियां छोटे मियां' में टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार
'मैदान' में अजय देवगन, 'बड़े मियां छोटे मियां' में टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार

दो बड़े बॉलीवुड स्टार्स, एक यंग एक्शन स्टार, ढेर सारा मसाला और प्रमोशन की जबरदस्त कोशिशें भी मिलकर किस कदर नाकाम हो सकती हैं? ये जानने के लिए इस सोमवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स काफी हैं. अजय देवगन की 'मैदान' और अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' गुरुवार को एकसाथ थिएटर्स में रिलीज हुई थीं. 

Advertisement

ईद के मौके पर आईं इन दोनों फिल्मों से उम्मीद की जा रही थी, कि ये थिएटर्स में भीड़ लगवा देंगी. माना जा रहा था कि पहले 3 महीने में अच्छी खासी हिट्स देख चुका बॉलीवुड नई तिमाही की शुरुआत दमदार तरीके से कर सकता है. मगर दोनों ही फिल्में थिएटर्स में जिस तरह औंधे मुंह गिरी हैं, उसकी उम्मीद शायद ही किसी को रही होगी. 

ठंडा पड़ा बॉक्स ऑफिस का 'मैदान'
अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी तारीफें लेकर थिएटर्स में पहुंची. अजय इससे ठीक पहले 'शैतान' जैसी बड़ी हिट देकर आए हैं, इसका भी पॉजिटिव असर पड़ने के आसार थे. मगर पहले ही दिन से इस फिल्म ने जितनी स्लो रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर पकड़ी, वो हर उम्मीद से कम निकली. 

पहले रिलीज वाले दिन से पहले के पेड प्रीव्यू मिलाकर भी पहले दिन अजय की फिल्म 7 करोड़ रुपये ही कमा सकी. शुक्रवार को 'मैदान' की कमाई पहले दिन से ऑलमोस्ट आधी हो गई, मगर शनिवार-रविवार थोड़ी राहत जरूर लेकर आए. फिर भी वीकेंड में फिल्म की कमाई लगभग 22 करोड़ तक ही पहुंच सकी. 

Advertisement

अब रिपोर्ट्स बताती हैं कि सोमवार ने फिल्म का हाल और ज्यादा बुरा कर दिया है. 5वें दिन अजय की फिल्म ने बड़ी मुश्किल से 1.5 करोड़ का कलेक्शन किया है. और 5 दिन में इसकी कमाई 23.5 करोड़ तक ही पहुंच पाई है. 

बड़े और छोटे दोनों एक्शन हीरोज भी नहीं कर पाए कमाल 
'मैदान' के सामने 'बड़े मियां छोटे मियां' को थोड़ी बड़ी फिल्म माना जा रहा था. मगर इसकी कहानी भी कुछ अलग नहीं रही. अपनी जेनरेशन के टॉप एक्शन स्टार अक्षय और यंग तूफानी एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ को साथ लेकर आई ये फिल्म सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी है. 5वें दिन इस फिल्म ने सिर्फ 2.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अभी तक फिल्म की कुल कमाई 43.5 करोड़ रुपये ही हुई है. 

फिल्मों की लाइफ बढ़ाने वाले पहले सोमवार को, ये दोनों नई फिल्में मिलकर भी पूरे 5 करोड़ का कलेक्शन नहीं कर पाईं. ऐसे में ये चांस बहुत ही मुश्किल है कि दूसरे हफ्ते के बाद ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ ढंग का कमा सकें. जहां 'मैदान' का रिपोर्टेड बजट 100 करोड़ रुपये है, वहीं 'बड़े मियां छोटे मियां' 350 करोड़ की फिल्म बताई जा रही है. ऐसे में इन दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस कमाई 'एवरेज' कहलाने से भी बहुत ज्यादा पीछे है और उनका फ्लॉप होना तय हो चुका है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement