अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द ही जसवंत सिंह गिल की बायोपिक में नजर आने वाले हैं. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक्टर का फर्स्ट लुक लीक हुआ था, जिसके बाद हर ओर उनकी इस नई फिल्म की चर्चा होने लगी थी. हालांकि, इस बार ऐसा लगता है कि फैन्स को अक्षय कुमार कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाए हैं. यूजर्स का कहना है कि एक के बाद एक फिल्म की घोषणा इस तरह कर रहे हैं, अब तो उन्हें ब्रेक दे दें. अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक तरण आदर्श ने शेयर किया. हालांकि, फिल्म का टाइटल क्या होने वाला है, यह अभी तक तय नहीं हुआ है.
ट्रोल्स के निशाने पर अक्षय
देखा जाए तो अक्षय कुमार कि पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा सकी हैं. ऐसे में कुछ लोगों का इस बायोपिक से फर्स्ट लुक देखकर यह कहना है कि यह भी फिल्म अक्षय कुमार की फ्लॉप ही होगी. एक यूजर ने अक्षय कुमार के लुक को देखकर लिखा, "इतनी जल्दी तो मैगी भी नहीं बनती, जितनी जल्दी इन सबकी फिल्म आ जाती है. आपको साल में चार बार देखकर बोर हो गया हूं. हम सभी को ब्रेक दो रिलैक्स होने का. वैसे भी पृथ्वीराज में आपकी इतनी सिली परफॉर्मेंस देखकर मन खराब हो रखा है."
Hadh hai matlab bas audience ke kaan gaan sabse khoon nikaal hi dena hai ab toh nakli sab lagaa lagaake 40 din mei shoot kr karke 😹
— Banna. (@iJaideep_) July 8, 2022
If a movie is good it would grab your attention within 5 minutes. I watched Samrat Prithviraj on Amazon Prime for 15 minutes and it was a waste of time.
Advertisementवैरायटी वेबसाइट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग के लिए प्रोडक्शन कंपनी ने 100 एकड़ एरिया कवर किया हुआ है. कहा जा रहा है कि यह फिल्म यूके में फिल्माई जाने वाली सबसे बड़ी इंडियन प्रोडक्शन फिल्म होगी. फिल्म की शूटिंग अगस्त के अंत तक चलेगी. इसके बाद पूरा क्रू और कास्ट भारत साथ में लौटेगा. अक्षय कुमार और पूजा एंटरटेनमेंट की यह तीसरी फिल्म होगी. देखना होगा कि क्या यह भी बॉक्स ऑफिस पर उतनी ही सक्सेसफुल रहेगी, जितनी पहली दो फिल्में रही हैं.
— Vallabh Kargathra (@Kargathra_V) July 8, 2022
One more flop is going to hit the floor from Akshay Kumar box. Now, he is focusing on earning only not movie nor acting. Best of luck 👍
— Shaan Mehandi (@mehandi_shaan) July 8, 2022
फिल्म के बारे में बात करें, तो यह जसवंत सिंह गिल की कहानी पर आधारित होने वाली है. जसवंत सिंह गिल ने 64 लोगों की जान बचाई थी. वे रानीगंज कोलफील्ड्स में फंसे थे. यह बात है साल 1989 की. अक्षय कुमार, जसवंत सिंह गिल की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं. हालांकि, मेकर्स की ओर से इसपर कोई सफाई नहीं दी गई है और न ही किसी ने इसपर कोई बयान जारी किया है.