scorecardresearch
 

अक्षय के बर्थडे पर बैल बॉटम का फर्स्ट लुक रिलीज, रेट्रो अवतार में नजर आ रहे एक्टर

वाणी कपूर ने अक्षय के बर्थडे पर फैन्स को सरप्राइज दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अक्षय का बैल बॉटम लुक रिलीज किया है. फोटो में अक्षय रेट्रो अवतार में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
बैल बॉटम पोस्टर
बैल बॉटम पोस्टर

अक्षय कुमार की फिल्म बैल बॉटम को लेकर जबरदस्त बज बनता दिख रहा है. अक्षय ने फिल्म की शूटिंग तो कोरोना काल में ही शुरू कर दी थी, अब फिल्म में एक्टर के लुक्स को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है. एक्टर के बर्थडे पर फैन्स के लिए गुड न्यूज है. बैल बॉटम में अक्षय का लुक रिलीज कर दिया गया है. उनका रेट्रो अवतार देख सभी फिल्म के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं.

Advertisement

अक्षय का रेट्रो अवतार वायरल

वाणी कपूर ने अक्षय के बर्थडे पर फैन्स को सरप्राइज दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अक्षय का बैल बॉटम लुक रिलीज किया है. फोटो में अक्षय रेट्रो अवतार में नजर आ रहे हैं. उनके पीछे एक विमान भी खड़ा है. इस फोटो के साथ वाणी लिखती हैं- 80 के दशक में फिर वापसी, देखिए अक्षय का बैल बॉटम वाला रेट्रो लुक. सोशल मीडिया पर अक्षय के इस लुक पर फैन्स कायल हो गए हैं. हर कोई एक्टर की फिल्म को रिलीज से पहले ही सुपरहिट बता रहा है.

बैल बॉटम की कहानी में क्या खास?

मालूम हो इस फिल्म में अक्षय कुमार एक एजेंट के रोल में नजर आ रहे हैं. वे फिल्म में कुछ बंधकों को हाइजैक होने से बचाएंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म को कुछ घटनाओं से प्रेरित होकर बनाया गया है. फिल्म में 1980 का दशक दिखाया जाएगा. इससे पहले भी बैल बॉटम के सेट से कुछ फोटोज वायरल हो गई थीं. उन वायरल फोटो में भी अक्षय ही छाए हुए थे. फिल्म का निर्देशन रंजीत तिवारी कर रहे हैं और फिल्म में अक्षय के अलावा वाणी कपूर, लारा दत्ता भी अहम रोल निभाती दिखेंगी. वैसे इस फिल्म में पहले कृति की बहन नूपुर को लेने की तैयारी थी,लेकिन बाद में मेकर्स ने वाणी को साइन किया. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement