scorecardresearch
 

अक्षय कुमार की बेल बॉटम कतर, कुवैत संग सऊदी अरब में हुई बैन, जानें वजह

सऊदी अरब, कुवैत और कतर में फिल्म 'बेल बॉटम' में दिखाए तथ्यों को गलत बताया गया है. इसी के चलते फिल्म को इन देशों में बैन कर दिया गया है. फिल्म सर्टिफिकेशन अथॉरिटी का कहना है कि ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है. इसी वजह से इन तीनों ही देशों में 'बेलबॉटम' की स्क्रीनिंग बैन की गई है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गल्फ देशों में बैन हुई बेल बॉटम
  • फिल्म में हुई है तथ्यों से छेड़छाड़?
  • मुश्किल में अक्षय की फिल्म

अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' सिनेमाघरों में छाई हुई है. 'बेल बॉटम' को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों से मिक्स प्रतिक्रिया मिल रही है. कोरोना महामारी के प्रतिबंधों के बीच फिल्म 'बेल बॉटम' दुनिया भर में रिलीज हुई है. हालांकि तीन गल्फ देशों ने इसपर बैन लगा दिया गया है.

Advertisement

गल्फ देशों में बैन बेल बॉटम

सऊदी अरब, कुवैत और कतर में फिल्म 'बेल बॉटम' में दिखाए तथ्यों को गलत बताया गया है. इसी के चलते फिल्म को इन देशों में बैन कर दिया गया है. फिल्म सर्टिफिकेशन अथॉरिटी का कहना है कि ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है. इसी वजह से इन तीनों ही देशों में 'बेलबॉटम' की स्क्रीनिंग बैन की गई है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

जब अक्षय कुमार ने इंदिरा गांधी के रोल का दिया सुझाव, लारा दत्ता को आई थी हंसी

फिल्म में हुई तथ्यों से छेड़छाड़?

'बेल बॉटम' एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है. 1980 के दशक में हुई विमान हाईजैकिंग की सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में अक्षय कुमार रॉ एजेंट के रोल में नजर आए हैं. बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक, फिल्म के सेकंड हाल्फ में अक्षय कुमार और उनके साथी हाईजैकर्स के साथ बातचीत और लड़ाई कर विमान में फंसे 210 लोगों को बचाते हैं. 

Advertisement

हालांकि असलियत में 1984 में विमान हाईजैकिंग के इस मामले को यूएई मिनिस्टर शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने खुद इस सिचुएशन को हैंडल किया था. लाहौर से दुबई पहुंचे इस विमान के हाईजैकर्स को उन्होंने ही पकड़ा भी था. माना जा रहा है कि इसी के चलते सऊदी अरब, कुवैत और कतर में फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अक्षय कुमार संग शूटिंग पर कपिल शर्मा बोले- मैं पूरी रात नहीं सोया

वैसे अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' पूरे भारत में 50% ऑक्यूपेंसी के साथ रिलीज हुई है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 8 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. इस फिल्म को रंजीत एम तिवारी ने बनाया है. इसमें अक्षय के साथ लारा दत्ता, वाणी कपूर और हुमा कुरैशी संग अन्य स्टार्स हैं. 

 

Advertisement
Advertisement