पिछले साल से बॉलीवुड फिल्ममेकर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी फिल्में रिलीज कर रहे हैं. थिएटर्स पर ताला पड़ा था, लेकिन हाल ही में लॉकडाउन खत्म होने के साथ यह ओपन हुए हैं और पहली ही फिल्म अक्षय कुमार की 'बेलबॉटम' रिलीज हुई है. इसी सिलसिले में मुबारकबाद देने के लिए अजय देवगन ने अक्षय कुमार के लिए एक स्वीटेस्ट नोट लिखा है. बता दें कि दोनों ही साथ में फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाले हैं.
अजय देवगन ने किया ट्वीट
अजय देवगन ने अक्षय कुमार के निर्णय की सराहना करते हुए उन्हें अपना सपोर्ट दिया है और कहा है कि फिल्म को थिएटर में रिलीज करना सही निर्णय रहा. अजय देवगन ने लिखा, "डियर अक्की, मैं बेलबॉटम के अच्छे रिव्यूज सुन रहा हूं. मुबारक हो. इसके साथ ही मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि तुम्हारा फिल्म को थिएटर में रिलीज करने का निर्णय एकदम सही रहा है. मैं तुम्हारे साथ हूं."
Dear Akki, I’ve been hearing good reviews of Bell Bottom. Congratulations 🎉 Also, your leap of faith in making it a theatrical release is praiseworthy. With you in this👍🏼@akshaykumar#BellBottom
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 19, 2021
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब अजय देवगन ने अक्षय कुमार को सोशल मीडिया पर उनके निर्णय के लिए सपोर्ट किया हो. इससे पहले भी वह यह करते आए हैं. इससे पहले अजय देवगन ने फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद भी ट्वीट किया था और लिखा था, "मुबारक हो अक्की, बेलबॉटम का ट्रेलर शानदार है. मुझे खुशी है कि आप इसे थिएटर में रिलीज कर रहे हैं. मैं आपके साथ हूं. आप हमेशा आगे रहिए."
इंदिरा गांधी या नरेंद्र मोदी, दोनों में से कौन है ज्यादा ताकतवर प्रधानमंत्री? अजय देवगन ने बताय
मालूम हो कि अजय देवगन हाल ही में फिल्म 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आए जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक ने किया है. इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त भी मुख्य भूमिका में नजर आए. इसके अलावा नोरा फतेही, ऐमी विर्क, प्रनिथा सुभाष और इहाना ढिल्लों भी शामिल है. यह फिल्म इंडो-पाकिस्तान वॉर 1971 पर आधारित है.