बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं. वे देशप्रेम से जुड़ी फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं और सेना के नवजवानों संग भी उनकी बॉन्डिंग शानदार है. हाल ही में अक्षय कुमार कश्मीर पहुंचे. LOC में BSF के जवानों संग अक्षय कुमार ने समय बिताया और खूब एंजॉय भी किया. अक्षय कुमार ने उत्तरी कश्मीर के बांदिपोर डिस्ट्रिक्ट में शिरकत की और जवानों से मुलाकात की. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर इस दौरान की तस्वीरें भी साझा की हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में अक्षय कुमार बीएसएफ के जवानों के साथ कभी सैर करते तो कभी बातचीत में मशगूल नजर आ रहे हैं. इसके अलावा एक फोटो में तो वे मस्ती में डांस भी कर रहे हैं. अक्षय कुमार की ये तस्वीरें देखकर किसी के भी चेहरे पर मुस्कुराहट आनी लाजमी है.
खिलाड़ी कुमार ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा- @bsf_ के मजबूत दिल जवानों के साथ एक यादगार दिन बिताया. यहां पर आना हमेशा एक सुखद अहसास होता है. हमें रियल हीरोज से मिलने का मौका मिलता है. मेरा दिल कुछ और नहीं कर पाता बस इनके प्रति सम्मान से भर जाता है.
अक्षय कुमार ने सेना के जवानों को दी श्रद्धांजलि
कश्मीर पहुंच कर अक्षय कुमार ने माल्यार्पण समारोह में हिस्सा लिया. उन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी और सम्मानित किया. BSF के ट्विटर हैंडल द्वारा भी समारोह के दौरान की कई सारी फोटोज शेयर की हैं जिसमें अक्षय कुमार भी नजर आ रहे हैं. यही नहीं सेना के जवानों के साथ अक्षय ने कई सारी एक्टिविटीज में पार्टिसिपेट किया. उन्होंने वॉलीबॉल खेला और जवानों की विजिटर्स बुक के लिए लिखा भी.
कब शुरू होगा अक्षय कुमार का डिजिटल डेब्यू 'The End', सामने आई अपडेट्स
वर्क फ्रंट पर अक्षय कुमार
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार सबसे ज्यादा बिजी रहने वाले स्टार्स में से एक हैं. वे कई सारी फिल्मों का हिस्सा हैं. अक्षय सूर्यवंशी, बेल बॉटम, पृथ्वीराज, अतरंगी रहे, बच्चन पांडे और रक्षाबंधन जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. इसके अलावा वे द एंड नाम की एक वेब सीरीज का भी हिस्सा हैं. इसके जरिए वे अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. ये वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर साल 2022 में रिलीज की जाने की संभावना है.