देशभर में नए साल को लेकर लोगों के मन में उल्लास तो देखने को मिला ही रहा है, साथ ही राम मंदिर के निर्माण की शुरुआत की खुशी भी साफ नजर आ रही है. सभी भव्य मंदिर के निर्माण की कामना कर रहे हैं और अपने सामर्थ्य अनुसार योगदान भी दे रहे हैं. बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार अब इस फहरिश्त में शामिल हो गए हैं. अक्षय कुमार ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की है कि भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए सभी अपना योगदान दें.
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने रामायण से गिलहरी की एक कहानी उदाहरण के तौर पर सुनाते हुए लोगों से अपील की है कि वे मंदिर के निर्माण के लिए अपना योगदान दें क्योंकि छोटे से छोटा योगदान भी बहुत मददगार साबित होता है. अक्षय ने रामसेतु बनते वक्त गिलहरी और भगवान राम के संवाद के बारे में बताया जब एक गिलहरी पानी में जाती, फिर रेत में लोटती और उसके बाद रामसेतु के पत्थरों की ओर भागती और इस प्रक्रिया को दोहराती रहती. जब भगवान राम ने गिलहरी से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि वे पत्थरों के बीच की दरारों को भर रही है और ऐसा कर के वो रामसेतु बनने में मदद कर रही है. इसी उदाहरण के तर्ज पर अक्षय कुमार ने देशवासियों से भी ये अपील की है कि वे भी अपनी तरफ से मदद करें. अब बारी उनकी है.
बहुत खुशी की बात है कि अयोध्या में हमारे श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चूका है...अब योगदान की बारी हमारी है l मैंने शुरुआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे l जय सियाराम 🙏🏻 pic.twitter.com/5SvzgfBVCf
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 17, 2021
अक्षय ने कहा अब आप की बारी
अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि- बहुत खुशी की बात है कि अयोध्या में हमारे श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चूका है. अब योगदान की बारी हमारी है. मैंने शुरुआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे. जय सियाराम. बता दें कि देश के हर कोने से लोग राम मंदिर के निर्माण हेतु अपना योगदान दे रहे हैं. अक्षय कुमार ने भी अपनी ओर से योगदान दे दिया है. आयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू किया जा चुका है और इसे लेकर लोगों के बीच उत्साह है.