अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई है. फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में आएगी. मूवी एक सीन पर ट्रोल हो रही है. अक्षय कुमार के इस खास सीक्वेंस के लोग सोशल मीडिया पर मजे ले रहे हैं. चलिए बताते हैं क्या है पूरा मामला.
ट्रोल हुए अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का सीन वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर को बेडियों से बांधा गया है. इस फोटो को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो बेड़ियों से बंधे अक्षय कुमार के हाथ रस्सी से भी बांधे गए हैं. ये रस्सी जिस तरह से बंधी है उसका लोग मजाक उड़ा रहे हैं. रस्सी इतनी ढीली बंधी है कि कोई भी आसानी से अपना हाथ बाहर निकाल ले. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे नोटिस कर लिया, फिर क्या था... हो गई ट्रोलिंग शुरू.
Chai pine ke liye rassi dhili rakhi hai thodi. 🥲 pic.twitter.com/nAWLmeyPf4
— Narundar (@NarundarM) June 1, 2022
इतने टाईट हाथ कोन बाधता है भाई? हाथ दुखने लग गए होगे? pic.twitter.com/RXEj3aYYZf
— Piyush #Trading with MP (@piyushkaggarwal) June 2, 2022
ऐसे कौन बांधता है भई?🤣🤣🤣 pic.twitter.com/uLwFl3dxmC
— 🇺🇦 (@richard49step) June 1, 2022
Sidhu Moosewala की मौत के बाद परिवार की चेतावनी, बिना परमिशन गाने किए रिलीज तो होगा लीगल एक्शन
अक्षय कुमार पर लोगों ने कसा तंज
एक यूजर ने अक्षय के रस्सी से बंधे हाथ की फोटो शेयर कर लिखा- चाय पीने के लिए रस्सी ढीली है थोड़ी. दूसरे ने लिखा- इतने टाईट हाथ कौन बाधता है भाई? हाथ दुखने लग गए होगे? ऐसे कौन बांधता है भई?...लोग ये कहकर मजे ले रहे हैं. लोग इस फोटो पर अक्षय कुमार के विमल इलायची का ऐड करने पर भी तंज कस रहे हैं. यूजर लिखता है- बोलो जुबां केसरी.
Hath dono kuch jyada tight nahi bandha hai vimal bhai ?
— MLA Naresh Balyan (@AAPNareshBalyan) June 1, 2022
Bolo juba Kesari 😂😂
— PRABHAS (@_PRABHAS__) June 1, 2022
Kuch tho dedication dikaho yar detailing pe kuch tho kaam karo. Chere pe na thakwat na harna ka dukh kuch nahi pic.twitter.com/7X59DcsEz7
— Ritul Raj 🏹 (@RitulRaj8) June 1, 2022
इतना tight कौन बांधता, भाई??? थोड़ा ढीला छोड़ देना चाहिए था ना 😂😂 pic.twitter.com/lquLqCDalu
— Sumit 🏹 (@hi_essdee) June 1, 2022
Singer KK Funeral: डियर केके, तूने क्यूं भला कह दिया अलविदा?
एक शख्स ने इस सीन का पूरा पोस्टमार्टम करते हुए लिखा- कुछ तो डेडिकेशन दिखाओ यार डिलेटिंग पे कुछ तो काम करो. चेहरे पे ना थकावट ना हारने का दुख कुछ नही. यूजर्स अक्षय कुमार की पृथ्वीराज के रोल में एक्टिंग पर तंज भी कस रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- किस एंगल से ये पृथ्वीराज लग रहा है. ऐसे कई कमेंट्स हैं जिनमें अक्षय कुमार के लुक्स से लेकर एक्टिंग पर लिखा गया है.
ये फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में आएगी. इस फिल्म से ब्यूटी क्वीन मानुषी छिल्लर अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में वे संयोगिता के रोल में दिखेंगी. मूवी को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिलेगी या नहीं, इसका बहुत जल्द खुलासा हो जाएगा.