scorecardresearch
 

Samrat Prithviraj के सीन में बेड़ियों में अक्षय कुमार, हाथ में बंधी ढीली रस्सी देख चकराए लोग, बोले- इतना टाइट हाथ कौन बांधता है?

अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज 3 जून को रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज से पहले इसपर काफी विवाद भी हुआ. अब अक्षय कुमार की मूवी के एक सीन का लोग सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ा रहे हैं. जानें क्या है वो सीन, जिसे लेकर मेकर्स को ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्षय की फिल्म पर विवाद
  • सीन में लापरवाही पर उड़ा मजाक
  • 3 जून को रिलीज होगी फिल्म

अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई है. फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में आएगी. मूवी एक सीन पर ट्रोल हो रही है. अक्षय कुमार के इस खास सीक्वेंस के लोग सोशल मीडिया पर मजे ले रहे हैं. चलिए बताते हैं क्या है पूरा मामला.

Advertisement

ट्रोल हुए अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का सीन वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर को बेडियों से बांधा गया है. इस फोटो को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो बेड़ियों से बंधे अक्षय कुमार के हाथ रस्सी से भी बांधे गए हैं. ये रस्सी जिस तरह से बंधी है उसका लोग मजाक उड़ा रहे हैं. रस्सी इतनी ढीली बंधी है कि कोई भी आसानी से अपना हाथ बाहर निकाल ले. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे नोटिस कर लिया, फिर क्या था... हो गई ट्रोलिंग शुरू.

Sidhu Moosewala की मौत के बाद परिवार की चेतावनी, बिना परमिशन गाने किए रिलीज तो होगा लीगल एक्शन

अक्षय कुमार पर लोगों ने कसा तंज

एक यूजर ने अक्षय के रस्सी से बंधे हाथ की फोटो शेयर कर लिखा- चाय पीने के लिए रस्सी ढीली है थोड़ी. दूसरे ने लिखा- इतने टाईट हाथ कौन बाधता है भाई? हाथ दुखने लग गए होगे? ऐसे कौन बांधता है भई?...लोग ये कहकर मजे ले रहे हैं. लोग इस फोटो पर अक्षय कुमार के विमल इलायची का ऐड करने पर भी तंज कस रहे हैं. यूजर लिखता है- बोलो जुबां केसरी. 

Advertisement

Singer KK Funeral: डियर केके, तूने क्यूं भला कह दिया अलविदा?

एक शख्स ने इस सीन का पूरा पोस्टमार्टम करते हुए लिखा- कुछ तो डेडिकेशन दिखाओ यार डिलेटिंग पे कुछ तो काम करो. चेहरे पे ना थकावट ना हारने का दुख कुछ नही. यूजर्स अक्षय कुमार की पृथ्वीराज के रोल में एक्टिंग पर तंज भी कस रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- किस एंगल से ये पृथ्वीराज लग रहा है. ऐसे कई कमेंट्स हैं जिनमें अक्षय कुमार के लुक्स से लेकर एक्टिंग पर लिखा गया है.

ये फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में आएगी. इस फिल्म से ब्यूटी क्वीन मानुषी छिल्लर अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में वे संयोगिता के रोल में दिखेंगी. मूवी को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिलेगी या नहीं, इसका बहुत जल्द खुलासा हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement