scorecardresearch
 

Video: 'भूत बंगला' के सेट पर अक्षय कुमार ने उड़ाई पतंग, पीछे खड़े दिखे 'बाबू भईया'

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने मकर संक्रांति के मौके पर अपनी फिल्म भूत बंगला के सेट से एक खास वीडियो शेयर किया है. वो अपनी फिल्म के को-स्टार परेश रावल संग सेट पर पतंग उड़ाते दिखाई दिए.

Advertisement
X
अक्षय कुमार, परेश रावल
अक्षय कुमार, परेश रावल

आज पूरे देश में मकर संक्रांति का उत्सव मनाया जा रहा है. इस मौके पर देश के हर कोने में लोग पतंग उड़ा रहे हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है, इसकी एक झलक अक्षय कुमार ने अपने फ‍िल्म सेट से दिखाई है.  

Advertisement

'भूत बंगले' के सेट पर अक्षय की पतंगबाजी

सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों डायरेक्टर प्रियदर्शन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग कर रहे हैं. काफी लंबे अरसे के बाद, वो डायरेक्टर के साथ फिल्म बना रहे हैं. फ‍िल्म शूट के साथ अक्षय कुमार सेट पर कितनी मस्ती करते हैं ये सबको पता है. लेकिन मकर संक्रांति के मौके पर एक्टर ने एक खास पोस्ट शेयर की है जिसे देखकर ये जरूर कहेंगे कि एक्टर कहीं थी रहें, त्योहारों को मनाना नहीं भूलते हैं. 

अक्षय ने एक्टर परेश रावल के साथ पतंग उड़ाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में दोनों एक्टर्स पतंग उड़ाकर मकर संक्रांति का त्यौहार मनाते नजर आ रहे हैं. अक्षय ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- अपने दोस्त परेश रावल के साथ अपनी फिल्म भूत बंगला के सेट पर मकर संक्रांति की जीवंत भावना का त्यौहार मना रहा हूं. ये उस खूब सारी हंसी, अच्छी वाइब्स और पतंग की तरह ऊंचा उड़ने के लिए. हर्ष और उल्लास वाले पोंगल, उत्तरायण और बिहू के लिए अपनी ढेर सारी शुभकामवनाएं भी भेज रहा हूं.

Advertisement

अक्षय की फिल्म में तब्बू की एंट्री, 'हेरा फेरी' ट्रायो आएगा नजर

हाल ही में अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की फिल्म में एक्ट्रेस तब्बू की भी एंट्री हुई है जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी. एक्ट्रेस ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का क्लैप शेयर करके लिखा था- हम यहां बंधे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tabu (@tabutiful)

फिल्म में अक्षय, परेश रावल और अब तब्बू का कॉम्बिनेशन देखकर हर किसी को फिल्म 'हेरा फेरी' की याद आ रही है जिसे प्रियदर्शन ने ही डायरेक्ट किया था. 'भूत बंगला' में परेश रावल, अक्षय कुमार और तब्बू के अलावा लेजेंडरी एक्टर असरानी और कॉमेडियन राजपाल यादव भी शामिल हैं. एक्ट्रेस वामिका गब्बी भी फिल्म का एक अहम हिस्सा होंगी.

पिछली बार जब प्रियदर्शन ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'दे दना दन' बनाई थी, तब भी उसमें परेश रावल, असरानी और राजपाल यादव थे. प्रियदर्शन ने अभी तक अक्षय के साथ जितनी भी फिल्में बनाई हैं वो सभी हिट साबित हुई हैं. अगर इस फिल्म की कहानी और कॉमेडी टाइमिंग भी फिट बैठ गई, तो इसे सुपरहिट होने से कोई भी रोक नहीं पाएगा. फिल्म भूत बंगला 2 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी. इस फिल्म को एकता कपूर और अक्षय कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement