scorecardresearch
 

Bhooth Bangla: 14 साल बाद प्रियदर्शन संग अक्षय कुमार, क्या 7वीं ह‍िट से उतारेंगे 'ख‍िलाड़ी कुमार' के 'फ्लॉप की साढ़ेसाती'

अक्षय और प्रियदर्शन की जोड़ी का साथ आना उन फैन्स के लिए भी एक बहुत बड़ी खुशखबरी है जो बॉलीवुड की क्लासिक कॉमेडी को थिएटर्स में मिस कर रहे हैं. ऐसे में 'भूत बंगला' वो फिल्म बन सकती है जो अक्षय, प्रियदर्शन और फैन्स, सभी को पूरा मजा दे सकती है.

Advertisement
X
'भूत बंगला' के पोस्टर में अक्षय कुमार
'भूत बंगला' के पोस्टर में अक्षय कुमार

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार सोमवार को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने बर्थडे पर उन्होंने अपने फैन्स को एक बहुत बेहतरीन तोहफा दिया है. अक्षय ने अब अपनी एक नई फिल्म अनाउंस की है और इसमें खासियत ये है कि उनकी नई फिल्म, डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ है. 

Advertisement

अक्षय की नई फिल्म का टाइटल 'भूत बंगला' है और इस प्रोजेक्ट पर वो 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ काम कर रहे हैं. इस डायरेक्टर-एक्टर जोड़ी की आखिरी फिल्म, 2010 में रिलीज  'खट्टा मीठा' थी. 

अक्षय-प्रियदर्शन का 'भूत बंगला'
अक्षय ने एक मोशन पोस्टर के साथ सोशल मीडिया पर फिल्म अनाउंस की और लिखा, 'साल दर साल, मेरे जन्मदिन पर आपके प्यार के लिए शुक्रिया! इस साल 'भूत बंगला' के फर्स्ट लुक के साथ सेलिब्रेट कर रहा हूं. 14 साल बाद फिर से प्रियदर्शन के साथ काम करने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं. ये ड्रीम कोलेबोरेशन बहुत दिन से होने के इंतजार में था.. आप सबके साथ इस अद्भुत सफर को साझा करने का इंतजार करना बहुत मश्किल है. और जादू के लिए जुड़े रहें!' 

सालों से फैन्स को था इस कोलेबोरेशन का इंतजार 
अक्षय कुमार की कॉमेडी का क्रेज जनता में बहुत तगड़ा है. और इस क्रेज को बनाने में प्रियदर्शन के साथ उनकी फिल्मों का बहुत बड़ा रोल है. प्रियदर्शन और अक्षय ने पहली बार फिल्म साल 2000 में आई 'हेराफेरी' में साथ काम किया था. इस फिल्म ने एक्शन स्टार बन चुके, 'खिलाड़ी' अक्षय की कॉमेडी साइड को बखूबी दर्शकों के सामने रखा. 

Advertisement

'हेराफेरी' के बाद अक्षय ने 6 कॉमेडी फिल्मों में प्रियदर्शन के साथ काम किया और ये सभी दर्शकों की फेवरेट कॉमेडी फिल्मों में आती हैं. गरम मसाला (2005), भागमभाग (2006), भूल भुलैया (2007), दे दना दन (2009) और खट्टा मीठा (2010), प्रियदर्शन की ही फिल्में हैं. इस जोड़ी ने सिर्फ मजेदार-यादगार कॉमेडी फिल्में ही नहीं दीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी इनका रिकॉर्ड बेहतरीन है. अक्षय-प्रियदर्शन की जोड़ी ने अभी तक 6 फिल्मों में साथ काम किया है, और ये सभी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब फिल्में हैं. 

फ्लॉप की झड़ी से जूझ रहे अक्षय को प्रियदर्शन से आस
अक्षय कुमार का करियर इन दिनों फ्लॉप फिल्मों की झड़ी से जूझ रहा है. पिछले 3 साल में उनकी 10 फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं. उनकी आखिरी हिट फिल्म 2022 में आई 'सूर्यवंशी' थी. पिछले साल आई 'OMG 2' बड़ी हिट थी, लेकिन ये इसमें अक्षय लीड रोल में नहीं थे बल्कि उनका सपोर्टिंग रोल था. 

2024 में उनकी 'बड़े मियां छोटे मियां', 'सरफिरा' और 'खेल खेल में' लाइन से फ्लॉप हो चुकी हैं. जबकि इनमें से 'खेल खेल में' तो अक्षय प्रॉपर कॉमेडी अवतार में भी नजर आए. मगर अक्षय को कॉमेडी के टॉप फॉर्म में देख चुके दर्शक मानते हैं कि उन्हें अब बड़े पर्दे पर कुछ ऐसा करने की जरूरत है जैसा वो प्रियदर्शन की फिल्मों में करते नजर आते थे. ऐसे में प्रियदर्शन के साथ अक्षय का नया कोलेबोरेशन, उनके करियर में एक बड़ी हिट ला सकता है. 

Advertisement

अक्षय के बिना कैसी चलीं प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्में 
अक्षय के बिना प्रियदर्शन ने 8 कॉमेडी फिल्में बनाई हैं. इनमें से 4- ढोल, मेरे बाप पहले आप, बिल्लू और कमाल धमाल मालामाल, बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. जबकि बाकी 4- हंगामा, हलचल, मालामाल वीकली और चुप चुप के, बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रहीं. 

2012 में आई 'कमाल धमाल मालामाल' के बाद, प्रियदर्शन 9 साल बाद हिंदी कॉमेडी फिल्म 'हंगामा 2' लेकर आए. ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म को न क्रिटिक्स से बहुत अच्छे रिव्यू मिले थे, न जनता की बहुत तारीफ. यानी एक बड़ी हिट की जितनी जरूरत अक्षय को है, उतनी ही प्रियदर्शन को भी. 

अक्षय और प्रियदर्शन की जोड़ी का साथ आना उन फैन्स के लिए भी एक बहुत बड़ी खुशखबरी है जो बॉलीवुड की क्लासिक कॉमेडी को थिएटर्स में मिस कर रहे हैं. ऐसे में 'भूत बंगला' वो फिल्म बन सकती है जो अक्षय, प्रियदर्शन और फैन्स, सभी को पूरा मजा दे सकती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement