अक्षय कुमार के लिए साल 2022 मुश्किलों भरा रहा है. इस साल अक्षय की एक-दो नहीं बल्कि तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई हैं. ऐसा लंबे समय के बाद हो रहा है कि अक्षय कुमार की एक के बाद एक बड़ी फिल्म फ्लॉप हो रही है. इस साल अक्षय ने अपनी फिल्म बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षा बंधन को रिलीज किया था. इन तीनों ही फिल्मों को दर्शकों ने रिजेक्ट कर दिया.
थिएटर नहीं ओटीटी पर आए अक्षय
2 सितंबर को अक्षय कुमार की एक और फिल्म रिलीज हुई है. फिल्म का नाम है कठपुतली (Cuttputlli). हालांकि उन्होंने इस फिल्म को सिनेमाघरों के बजाए ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज करने का फैसला किया है. बॉक्स ऑफिस का हाल देखते हुए यह फैसला सही लगता है. लेकिन सवाल ये है कि क्या अक्षय कुमार को इस ओटीटी रिलीज से कुछ फायदा होगा? क्या दर्शक और फैंस अक्षय कुमार को दोबारा उस हीरो के रूप में अपनाएंगे, जिनमें वह उन्हें हमेशा देखते आए हैं, या फिर उन्हें खुद को बदलने के लिए मेहनत करनी होगी.
कठपुतली का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था. इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार ने अचानक आकर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. माना जा रहा था कि तीन फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार कुछ समय का ब्रेक लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अपने उसी जोश के साथ अक्षय कुमार फिल्म लेकर आए. इस बार भी उन्हें इससे उतनी ही उम्मीद है, जितनी पहले थी. उनके इसी जोश ने फैंस को चौंका भी दिया है.
फैंस लगा रहे हैं उम्मीद
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अक्षय कुमार के स्टैमिना और एनर्जी की तारीफ की थी. इतना ही नहीं कठपुतली का ट्रेलर भी कई दर्शकों को पसंद आया है. इस फिल्म में अक्षय, अर्जन सेठी नाम के पुलिसवाले का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. अर्जन एक सीरियल किलर को ढूंढ रहा है, जिसमें पूरे कसौली को दहलाकर रखा हुआ है. ये किलर एक के बाद एक लड़कियों का बेरहमी से कत्ल कर रहा है. अक्षय और उनकी टीम का काम इस किलर को पकड़ना है.
वैसे इस फिल्म को सिर्फ पॉजिटिव रिएक्शन नहीं मिल रहे हैं. कई यूजर्स इस बात से नाराज हैं कि अक्षय कुमार एक और साउथ फिल्म के रीमेक में काम कर रहे हैं. जैसा कि सभी जानते हैं कि बॉलीवुड में इस समय सबसे ज्यादा रीमेक पर काम हो रहा है. एक के बाद एक साउथ फिल्मों के रीमेक हमें देखने को मिल रहे हैं. शायद कम ही लोग जानते हैं कि अक्षय की नई फिल्म कठपुतली भी तमिल फिल्म का रीमेक है.
एक और रीमेक में कर रहे काम
2018 में आई तमिल फिल्म रतसासन पर कठपुतली को बनाया गया है. ओरिजिनल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. दुनियाभर में फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. इसके बाद इसे कमर्शियल सक्सेस घोषित कर दिया गया था. बाद में तेलुगू भाषा में इसका रीमेक बना, जिसका नाम रक्षासुदु था.
क्या बदलेगी किस्मत?
कठपुतली का हिट होना अक्षय कुमार के लिए काफी जरूरी है. बीते समय में अक्षय कुमार की फिल्मों ने फ्लॉप होकर भले ही उनके स्टारडम पर कोई बड़ा प्रभाव ना डाला हो, लेकिन जनता की नजरों में उनका टशन कम जरूर हो गया है. ये बड़ी बात है कि दर्शक अक्षय कुमार की फिल्मों को देखने के लिए थिएटर तक जा ही नहीं रहे हैं. ये वही अक्षय कुमार हैं, जिन्होंने हम सभी को अपनी बढ़िया कॉमिक टाइमिंग से हंसाया है और जिनकी खराब फिल्मों को देखने के लिए भी दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में लगी है.
ऐसे में माना जा रहा है कि कठपुतली ही वो फिल्म है, जो इस बात का फैसला करेगी कि क्या आगे अक्षय कुमार के सितारे चमकेंगे और थिएटर में उनकी आने वाली फिल्मों को देखा जाएगा, या नहीं.