मालदीव ज्यादातर सेलेब्स का फेवरेट वेकेशन स्पॉट है. कई सेलेब्स स्पेशल ऑकेजन को एन्जॉय करने के लिए मालदीव का ही रुख करते हैं. अब बॉलीवुड के खिलाड़ी भी न्यू ईयर से पहले अपनी वाइफ ट्विंकल खन्ना और बेटी नितारा संग मालदीव में क्वालिटी टाइम एन्जॉय कर रहे हैं. अक्षय यहीं अपनी लेडी लव ट्विंकल का बर्थडे भी सेलिब्रेट करेंगे.
मालदीव की खूबसूरत लोकेशन में अक्षय ने की साइकिलिंग
अक्षय और ट्विंकल दोनों ही अपने वेकेशन की झलक फैंस के साथ भी शेयर कर रहे हैं. अक्षय ने मालदीव की खूबसूरत लोकेशन में साइकिलिंग करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है. बैकग्राउंड में समंदर का खूबसूरत नजारा देखते ही बनता है. अक्षय एनिमिल प्रिंट शर्ट और ब्लैक शॉर्ट में नंगे पैर ही साइकिलिंग एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- जब आपका मंडे एक संडे की तरह हो.
मालदीव में सुकून के पल बिता रहीं ट्विंकल
ट्विंकल खन्ना ने भी अपने वेकेशन से एक शानदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में ट्विंकल शांति और सुकून के साथ वॉक करती हुई नजर आ रही हैं. तभी अचानक उनकी लिटिल प्रिंसेस नितारा आकर उन्हें हग कर लेती है. ट्विंकल के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में ट्विंकल काफी फ्रेश और स्टनिंग लग रही हैं.
Shehnaaz Gill के पिता Santhok Singh Sukh पर जानलेवा हमला, बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग
वहीं, अक्षय कुमार के फिल्मी करियर की बात करें तो वो इन दिनों सांतवें आसमान पर है. सूर्यवंशी की सक्सेस के बाद उनकी एक और फिल्म अतरंगी रे रिलीज हो गई है. अब काम से ब्रेक लेकर अक्षय अपनी फैमिली के साथ सुकून के पल गुजार रहे हैं और मालदीव में खूब एन्जॉय कर रहे हैं.