अक्षय कुमार बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. लेकिन उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना हमेशा उनका एक ऐसा रूप फैंस के सामने रखती हैं कि देखने वालों का दिल खुश हो जाए. यूं तो अक्षय कुमार के पास सबकुछ है लेकिन फिर भी वह साधारण जिंदगी जीने में विश्वास रखते हैं. अब इसी की एक झलक पत्नी ट्विंकल खन्ना ने दी है. ट्विंकल ने अक्षय कुमार का एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह सड़क पर नारियल पानी पीते नजर आ रहे हैं.
सड़क पर नारियल पानी पीते दिखे अक्षय
इस फोटो में अक्षय कुमार रोड के किनारे खड़े हैं. उन्होंने पर्पल कलर की टी-शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स पहनी हुई है. ब्लू कैप लगाई है और व्हाइट स्नीकर्स पहने हैं. उन्होंने अपने चेहरे पर मास्क भी लगाया हुआ है. अक्षय कुमार के हाथ में नारियल है. फोटो को देखकर लगता है ट्विंकल ने गाड़ी के अंदर बैठे हुए इस फोटो को खींचा है.
Akshay Kumar नहीं करते 100 दिन से ज्यादा एक फिल्म में काम, बोले 'बजट हिट तो पिक्चर हिट'
फैंस ने नारियल वाले को बताया लकी
ट्विंकल ने फोटो को कैप्शन दिया, ''शनिवार की सुबहों में खाली सड़कें, शॉर्ट ड्राइव और बिना प्लान किए स्टॉप्स.'' ट्विंकल के इस पोस्ट में अक्षय को देखने के बाद फैंस खुश हो गए हैं. फोटो पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा, 'लकी नारियल वाला उसे अक्षय कुमार को देखने मिला.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अक्षय कुमार पब्लिक में हैं और वो नारियल वाला अपने नारियल के साथ बिजी है.' एक और यूजर ने लिखा, 'क्या नारियल वाले को पता है कि वो अक्षय कुमार हैं जो उसके सामने खड़े हैं.' वहीं एक यूजर ने लिखा कि सेलिब्रिटीज को मास्क का फायदा हो रहा है.
Shark Tank के Ashneer Grover ने खरीदी 10 करोड़ की डाइनिंग टेबल, स्टाफ ने किए शॉकिंग खुलासे
ट्विंकल खन्ना अक्सर अक्षय कुमार की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उन्होंने जनवरी में अपनी शादी की 21वीं सालगिरह सेलिब्रेट की थी. इस मौके पर ट्विंकल ने पति अक्षय कुमार संग फोटो भी शेयर किया था. ट्विंकल खन्ना के करियर की बात करें तो वह लेखिका हैं. वहीं अक्षय के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह फिल्म बच्चन पांडे के रिलीज होने की तैयारी कर रहे हैं. ये फिल्म होली के दिन 18 मार्च को रिलीज हो रही है.