एक्टर अक्षय कुमार के फैंस के लिए शॉकिंग खबर है. एक्टर को हाउस फुल 5 की शूटिंग के दौरान आंख में चोट लग गई. ऐसा एक स्टंट करने के दौरान हुआ. खबरों की मानें तो, स्टंट के दौरान एक उड़ती हुई चीज उनकी आंखों में जा लगी जिस वजह से वो घायल हो गए. फिलहाल, अक्षय को मेडिकल ट्रीटमेंट दी जा रही है.
अक्षय की आंख में लगी चोट
सेट पर अक्सर ही शूट करते हुए एक्टर्स को चोट लग जाती है. इस बार अक्षय के साथ एक हादसा हुआ. हाउस फुल 5 की शूटिंग के दौरान स्टंट करते हुए उनकी आंख में चोट लग गई.
इनसाइडर के मुताबिक- स्टंट करते समय अक्षय की आंख में कोई चीज उड़कर आ गई. सेट पर तुरंत एक आई स्पेशलिस्ट को बुलाया गया, जिसने आंख पर पट्टी बांधी और अक्षय को कुछ समय आराम करने को कहा. जबकि बाकी एक्टर्स के साथ शूटिंग फिर से शुरू हो गई. हालांकि, चोट के बावजूद, अक्षय जल्द ही शूटिंग में शामिल होने के लिए तैयार दिखे. अक्षय का कहना है कि क्योंकि फिल्म की शूटिंग लास्ट फेज में है, तो वो नहीं चाहते कि इसमें देरी हो.
नहीं रुकी शूटिंग
अक्षय कुमार की सूझबूझ की वजह से फिल्म की शूटिंग नहीं रुकी. सारा काम जारी रहा. अक्षय वैसे भी अपने डेडिकेशन के लिए जाने जाते हैं. वो अक्सर टाइम पर शूटिंग सेट पर पहुंचने से लेकर शेड्यूल के हिसाब से सीन्स फिल्माने के लिए मशहूर है. ऐसे में अक्षय के साथ इस हादसे के हो जाने से फैंस परेशान जरूर होंगे लेकिन एक बात साफ है कि खिलाड़ी कुमार जल्द ही बैक टू शूट होंगे. वो बिल्कुल ठीक हो जाएंगे.
श्रेयस तलपड़े को आया था हार्ट अटैक
मालूम हो कि एक्टर्स के साथ अक्सर ही सेट पर कोई ना कोई घटना हो ही जाती है. इससे पहले दीपिका पादुकोण की भी सेट पर तबीयत खराब हुई थी. वहीं हाल ही में एक्टर श्रेयस तलपड़े को भी शूटिंग के दौरान हार्ट अटैक आया था. श्रेयस वेलकम टू जंगल की शूटिंग कर रहे थे, जब वो एकदम से गिर पड़े थे. श्रेयस कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती थे. हालांकि अब वो ठीक है. एक्टर ने इसे अपना दूसरा जन्म बताया था.
एक्टर ने कहा था कि वो आर्मी ट्रेनिंग कर रहे थे. जैसे लटकना और पानी में कूदना सबकुछ. अचानक से आखिरी शॉट के बाद सांस लेने में दिक्कत होने लगी और लेफ्ट हाथ में दर्द होने लगा. वो मुश्किल से अपनी वैनिटी तक चलकर गए और कपड़े बदले. श्रेयस को ये एक्शन सीक्वेंस की वजह से होने वाला मसल पेन लगा था.
हाउसफुल 5 की बात करें तो, इसमें अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपड़े, चंकी पांडे, जैक्लीन फर्नांडिज, नरगिस फाखरी, फरदीन खान, समेत कई बड़े सितारे होंगे. फिल्म को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट कर रहे हैं, ये 6 जून 2025 को रिलीज की जाएगी.