scorecardresearch
 

क्या 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में अक्षय कुमार ने अंडरटेकर को हराया? एक्टर ने बताया सच

14 जून 2021 को अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी को 25 साल पूरे होने जा रहे हैं, जिसपर उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि फिल्म के पार्ट में उनकी लड़ाई अंडरटेकर से हुई थी. दरअसल वो रियल अंडरटेकर नहीं थे बल्कि कोई और था.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जाने-माने अभिनेता में से एक हैं. वे आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. अब अक्षय कुमार अपनी एक्शन फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. फिल्म की सिल्वर जुबली पर अक्षय ने ट्विटर पर फिल्म के बारे में एक दिलचस्प फैक्ट साझा किया है. 

Advertisement

फिल्म खिलाडियों के खिलाड़ी को हुए 25 साल 
अक्षय कुमार ने एक मीम को रीपोस्ट किया और यह साझा किया कि कैसे वह उन चंद लोगों में शामिल थे जो अपने करियर में अंडरटेकर को हराने में कामयाब रहे. मीम उनकी फिल्म, खिलाड़ियों का खिलाड़ी में से था, जिसमें अक्षय अंडरटेकर से लड़ते हैं. 

इस सीन के बारे में अक्षय ने स्पष्ट किया कि इस फिल्म में वास्तव में अंडरटेकर नहीं थे बल्कि Brian Lee थे. जिन्होंने अंडरटेकर का किरदार निभाया था. उन्होंने ट्वीट किया, "खिलाड़ियों का खिलाड़ी कल (14 जून 2021) रिलीज हुई थी और अब इसे रिलीज हुए 25 साल पूरे होने जा रहे हैं. जिसपर एक मजेदार नोट है! एक मजेदार तथ्य: पहलवान ब्रायन ली थे, जिन्होंने फिल्म में अंडरटेकर की भूमिका निभाई थी."

ऑफ-व्हाइट आउटफिट में जाह्नवी कपूर का स्टाइलिश लुक, देखें PHOTOS

Advertisement

इस फिल्म में अक्षय, रेखा और रवीना टंडन के साथ नजर आए थे. खिलाड़ियों का खिलाड़ी अक्षय की हिट मूवी में से एक है. अब अक्षय के इस पोस्ट पर उनके फैंस अपनी प्रतिक्रियां साझा कर रहे हैं, जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "आप सही में खिलाडियों के खिलाड़ी हैं" दूसरे यूजर ने लिखा, "सर हम आपसे से बेहद प्यार करते हैं" इसके अलावा कई यूजर कमेंट करते हुए फिल्म को 25 साल पूरे होने की बधाइयां दे रहे हैं. 

असीम रियाज ने हिमांशी खुराना संग शेयर की खूबसूरत फोटोज, हो रही वायरल

इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय नजर 
अक्षय कुमार एक ऐसे एक्टर हैं जो साल में अपनी कई फिल्में रिलीज कर देते हैं. हालांकि कोविड की वजह से पिछले साल उनकी फिल्म लक्ष्मी ही रिलीज हुई थी. लेकिन अब अक्षय इस साल धमाल मचाने को तैयार हैं. उनके पास फिल्मों की लाइन लगी है. इस साल 4 फिल्में और अगले साल की 2 फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार है. अक्षय की 9 फिल्में कन्फर्म हैं, जिसमें सूर्यवंशी, बेल बॉटम, अतरंगी रे, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन, राम सेतू, ओएमजी- ओह माई गॉड 2 शामिल है.

 

Advertisement
Advertisement