अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'लक्ष्मी' सोमवार को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है. फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को लेकर लंबे समय से बज था. फिल्म के ट्रेलर को लेकर भी जबरदस्त बज था. पूरे ट्रेलर में अक्षय कुमार ही छाए हुए थे. अब जब फिल्म रिलीज हो गई है तो इसे यूजर्स का मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि, फिल्म में जिस नाम चर्चा हो रही है वो हैं शरद केलकर.
शरद का फिल्म में छोटा सा रोल है लेकिन फैंस को वो बहुत पसंद आ रहे हैं. फिल्म में शरद का अभिनय दमदार है. सोशल मीडिया पर भी अक्षय से ज्यादा तारीफें शरद केलकर की हो रही हैं. फिल्म में साइड रोल निभाकर भी शरद केलकर तारीफ बटोर ले गए.
आइए जानते हैं आने वाले दिनों में फैंस शरद को किन-किन प्रोजेक्ट्स में देख पाएंगे.
अल्यान (Ayalaan)- ये तमिल फिल्म है. इसे आर रविकुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. शरद केलकर इस फिल्म में लीड रोल में हैं. उनके किरदार का नाम देव है.
भुज द प्राइड ऑफ इंडिया- इस फिल्म में अजय देवगन भारतीय वायु सेना के जवान की भूमिका निभाते नजर आएंगे. वो फिल्म में लीड रोल में हैं. अजय देवगन के किरदार का नाम विजय कर्णिक होगा. वहीं शरद केलकर इस फिल्म में Raghuvir Raina नाम के किरदार में होंगे. शरद का फिल्म का कितना रोल है इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. फिल्म का निर्देशन अभिषेक दुधइया कर रहे हैं. भुज मूवी 1971 के इंडो-पाकिस्तान वार की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है.
अवैध- इस फिल्म में शरद फुटबॉल कोच की भूमिका निभाएंगे. फिल्म प्री-प्रोडेक्शन में हैं.
जर्सी- इस फिल्म में शाहिद कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म में एक्टर एक क्रिकेटर की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी कर रहे हैं. फिल्म में शरद केलकर भी अहम भूमिका में होंगे. शरद के किरदार का नाम श्रीकांत देशमुख है. शरद और शाहिद के अलावा मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर जैसे सितारे भी नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं हुई है.
एक नंबर- ये एक मराठी फिल्म है. इस फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
बता दें कि साल 2004 में ही शरद ने अक्षय खन्ना की कॉमेडी फिल्म हलचल से अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने गोलियों की रासलीला रामलीला, लय भारी, मोहनजोदड़ो, बादशाहो, हाउसफुल 4 और तानाजी जैसी फिल्मों में काम किया है.