scorecardresearch
 

अक्षय कुमार का नया गाना 'महाकाल चलो' हुआ रिलीज, श‍िव की भक्त‍ि में डूबे खिलाड़ी

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार, शंकर भगवान के अनन्य भक्त हैं. वक्त के साथ उनकी आस्था भगवान शिव के प्रति और गहरी होती गई है. 2024 में, अक्षय ने अपने भक्ति गीत 'शंभू' के साथ बतौर सिंगर डेब्यू किया था, जो पूरी तरह से भगवान शिव को समर्पित था.

Advertisement
X
अक्षय कुमार का नया गाना 'महाकाल चलो'  हुआ रिलीज
अक्षय कुमार का नया गाना 'महाकाल चलो' हुआ रिलीज

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार शंकर भगवान के अनन्य भक्त हैं. 2024 में, अक्षय ने अपने भक्ति गीत 'शंभू' के साथ बतौर सिंगर डेब्यू किया था. एक साल बाद भी, शंभू ने यूट्यूब पर 50 मिलियन से अधिक व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है और यह संख्या लगातार बढ़ रही है.  

Advertisement

गाने में दिखती है अक्षय की भक्ति 

फिल्म 'लक्ष्मी' का गीत ‘बमभोले' भी उसी ऊर्जा से भरा हुआ था, जो अक्षय की भगवान शिव के प्रति आस्था को प्रकट करता है. भारतीय पॉप बीट्स, दमदार संगीत और आध्यात्मिकता से सराबोर इस गाने ने खासकर जेन-ज़ी पीढ़ी के बीच खासा लोकप्रियता हासिल की. 

अक्षय कुमार ने इस गीत को पालाश सेन और विक्रम मोंट्रोस के साथ गाया है. अक्षय ने कई बार अपनी आस्था के बारे में बात की है और कहा है कि वह लंबे समय से शिव भक्त हैं, और समय के साथ उनकी भक्ति और गहरी होती गई है. अब 'महाकाल चलो' के साथ, अक्षय कुमार ने एक अनोखा ऑडियो-विजुअल अनुभव प्रस्तुत किया है.  

अक्षय कुमार की भगवान शिव के प्रति भक्ति सिर्फ संगीत तक सीमित नहीं है. फिल्म ‘ओएमजी 2' में उनके किरदार की गंभीरता और संयम को दर्शकों ने खूब सराहा. अब वह अपने तेलुगु डेब्यू 'कन्नप्पा' में भी आध्यात्मिक क्षेत्र में कदम रखने के लिए तैयार हैं. फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है, और यह 25 अप्रैल 2025 को रिलीज़ होने वाली है. वहीं, 'महाकाल चलो' में अक्षय की अभिव्यक्ति और भगवान शिव के प्रति उनकी श्रद्धा को उनके प्रशंसकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है, और यह गीत दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त कर रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement