scorecardresearch
 

Ram Setu के पोस्टर का उड़ा मजाक, मशाल जलाने पर ट्रोल Akshay Kumar, पूछा- लॉजिक क्या है?

ट्रोल्स को अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु के पोस्टर से आपत्ति हो गई. लोगों को इस पोस्टर का लॉजिक समझ नहीं आ रहा है. यूजर्स का कहना है क्यों अक्षय ने मशाल पकड़ी हुई है जब जैकलीन की तरह आसानी से टॉर्च का इस्तेमाल किया जा सकता था. जानें लोग और क्या कुछ कह रहे हैं.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रामसेतु का पोस्टर रिलीज
  • अक्षय संग नजर आएंगी जैकलीन

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों कई वजहों से चर्चा में बने हुए हैं. अक्षय को कभी उनके तंबाकू ब्रांड का विज्ञापन करने पर ट्रोल किया जा रहा तो कभी फिल्म के पोस्टर पर. अब ये फिल्म के पोस्टर पर ट्रोल होने का क्या मामला है. चलिए जानते हैं.

Advertisement

कब रिलीज होगी रामसेतु?

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म रामसेतु (Ram Setu) का पोस्टर शेयर किया था. जिसमें अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडिस और एक अन्य शख्स नजर आया था. रामसेतु के इस पोस्टर में अक्षय कुमार अपने हाथ में जलती हुई मशाल पकड़े नजर आए. जैकलीन ने अपने हाथ में टॉर्च पकड़ी हुई है. पोस्टर को देखकर लगता है कि वे लोग किसी चीज की तलाश कर रहे हैं. पोस्टर में तीनों किरदार इंटेंस लुक देते दिखे. पोस्टर जैसे ही शेयर हुआ वायरल होने लगा.

Malaika Arora ने पहली बार दिखाया कार एक्सीडेंट की चोट का निशान, शेयर की Photo
 

रामसेतु का पोस्टर

क्यों ट्रोल हुए अक्षय कुमार?

अब कोई चीज जो वायरल हो और ट्रोल्स का कोई रिएक्शन ना आए, ऐसा भला कैसे हो सकता है? ट्रोल्स को अक्षय कुमार के इस पोस्टर से भी आपत्ति हो गई. लोगों को इस पोस्टर का लॉजिक समझ नहीं आ रहा है. यूजर्स का कहना है क्यों अक्षय ने मशाल पकड़ी हुई है जब जैकलीन की तरह आसानी से टॉर्च का इस्तेमाल किया जा सकता था. इस पोस्टर पर लोग चुटकी ले रहे हैं. यूजर ने लिखा- जैकलीन के पास बैटरी से ऑपरेट होने वाला टॉर्च है तब भी अक्षय मशाल लेकर चल रहे हैं. ये तस्वीर डायरेक्शन की बारीकियों को बताती है. 

Advertisement

'हिंदी फिल्में तेलुगू में डब कर साउथ से ज्यादा कलेक्शन करके दिखाएं' Ram Gopal Varma का बॉलीवुड स्टार्स को चैलेंज

दूसरे एक शख्स ने चुटकी लेते हुए लिखा सिर्फ बॉलीवुड में ऐसा देखा जा सकता है जहां एक एक्टर के हाथ में मशाल है और दूसरे के पास बैटरी टॉर्च. वो भी एक ही फ्रेम में. RIP logic. रामसेतु फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मूवी में अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडिस, नुसरत भरूचा नजर आएंगे. अक्षय (Akshay Kumar) की पृथ्वीराज भी पाइपलाइन में है.

फिल्म रामसेतु रिलीज से पहले जिस तरह ट्रोल हो रही है देखना होगा इसकी रिलीज के बाद इस सीन को लेकर लोगों का रिएक्शन बदलता है या फिर यही रहता है. 


 

Advertisement
Advertisement