scorecardresearch
 

सीएम योगी अपने मंत्रियों के साथ देखेंगे अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज', रखी गई स्पेशल स्क्रीनिंग

सीएम योगी आदित्यनाथ अपने सभी मंत्रियों के साथ 2 जून को अक्षय कुमार की यह फिल्म देखेंगे. लखनऊ में लोकभवन में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है. बता दें कि मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर इस फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रही हैं.

Advertisement
X
सम्राट पृथ्वीराज
सम्राट पृथ्वीराज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम योगी आदित्यनाथ देखेंगे 'सम्राट पृथ्वीराज'
  • अक्षय और मानुषी की नजर आएगी ऑनस्क्रीन जोड़ी

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस समय एक्टर यूपी में फिल्म का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं. खबर आ रही है कि अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' की 2 जून को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है. 

Advertisement

यूपी के सीएम के लिए रखी गई स्पेशल स्क्रीनिंग

सीएम योगी आदित्यनाथ अपने सभी मंत्रियों के साथ 2 जून को अक्षय कुमार की यह फिल्म देखेंगे. लखनऊ में लोकभवन में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है. बता दें कि मानुषी छिल्लर इस फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रही हैं. इसके लिए वह बेहद एक्साइटेड हैं. पिछले दिनों अक्षय कुमार को वाराणसी के घाट पर गंगा में डुबकी लगाते और आरती करते देखा गया था. इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. 

सम्राट पृथ्वीराज की रिलीज से पहले वाराणसी पहुंचे Akshay Kumar, गंगा घाट पर आरती कर लगाई डुबकी

फिल्म की बात करें तो चंद्रप्रकाश द्व‍िवेदी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' का ट्रेलर बेहद ही अद्भुत नजर आया है. फिल्म से भी दर्शकों की काफी अपेक्षाएं हैं. इस ऐतिह‍ासिक वॉर ड्रामा के ट्रेलर में पृथ्वीराज-मोहम्मद गोरी के बीच जंग और पृथ्वीराज और संयोग‍िता के बीच की प्रेम कहानी की झलक देखने को मिली है.  

Advertisement

Samrat Prithviraj: क्या कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 को पछाड़ पाएंगे अक्षय कुमार?

पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर आधार‍ित यह फिल्म उनके जीवन के दो पन्नों को दिखाएगी. एक तरफ जंग के मैदान में मोहम्मद गोरी के साथ उनकी वीरता, तो दूसरी तरफ संयोग‍िता के साथ पृथ्वीराज की अमर प्रेम कहानी. ट्रेलर में अब तक सभी अहम किरदारों की पहली झलक दिखाई जा चुकी है. अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान के किरदार में, संजय दत्त काका कान्हा, सोनू सूद चंद वरदाई, मानुषी छ‍िल्लर संयोग‍िता के रूप में और मानव विज ने फिल्म में मोहम्मद गोरी का निगेट‍िव रोल निभाया है. इसके अलावा आशुतोष राणा, साक्षी तंवर भी अहम भूम‍िका में हैं. 

 

Advertisement
Advertisement