scorecardresearch
 

अक्षय कुमार की बैल बॉटम ने बनाया रिकॉर्ड, कोरोना काल में शूट होने वाली पहली फिल्म

बेल बॉटम दुनिया की पहली फिल्म है जिसकी शूटिंग लॉकडाउन में शुरू हुई और लॉकडाउन में ही खत्म भी हो गई. फिल्म की कास्ट और क्रू लंदन गया और 30 सितंबर को शूटिंग खत्म कर डाली.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपने डिसिप्लिन और काम करने की तेज रफ्तार के लिए जाने जाते हैं. अक्षय एक साल में किसी भी अन्य अभिनेता की तुलना में कहीं ज्यादा फिल्में शूटिंग पूरी कर डालते हैं और इनमें से अधिकतर बॉक्स ऑफिस पर कामयाब भी रहती हैं. हालांकि इस बार लॉकडाउन में उन्होंने कई नए कीर्तिमान रच डाले हैं.

Advertisement

अक्षय पिछले 18 सालों से दिन में 8 घंटे काम करते आ रहे हैं. लेकिन इस बार लॉकडाउन में कई महीने तक काम बंद रहने के बाद जब उन्होंने काम शुरू किया तो उन्होंने अपनी शिफ्ट डबल कर ली. और अब ताजा जानकारी के मुताबिक अक्षय पहले ऐसे एक्टर बन गए हैं जिन्होंने लॉकडाउन में ही अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू करके इसे खत्म भी कर लिया.

अक्षय ने स्कॉटलैंड में फिल्म का रैप अप किया है. मेकर्स ने फिल्म के रैपअप की घोषणा करते हुए एक नया पोस्टर रिलीज किया है. बेल बॉटम दुनिया की पहली फिल्म है जिसकी शूटिंग लॉकडाउन में शुरू हुई और लॉकडाउन में ही खत्म भी हो गई. फिल्म की कास्ट और क्रू लंदन गया और 30 सितंबर को शूटिंग खत्म कर डाली.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Alone we can do so little, together we can do so much. Its teamwork and I am grateful to each and every member of the cast and crew. #BellBottomCompleted. Here’s the poster. @_vaanikapoor_ @iamhumaq @larabhupathi #VashuBhagnani @ranjitmtewari @jackkybhagnani @deepshikhadeshmukh @onlyemmay @madhubhojwani @nikkhiladvani @emmayentertainment @pooja_ent

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

Advertisement

पैनडेमिक के दौरान शूटिंग खत्म कर डालने के बारे में अक्षय ने कहा, "ये टीमवर्क है और मैं टीम के हर सदस्य का बहुत शुक्रगुजार हूं, स्पॉट दादा से लेकर लाइट दादा, टेक्निशियन, मेकअप दादा और मेरी हीरोइन वाणी, लारा, हुमा और मेरे निर्देशक रंजीत व वासुजी का. साथ ही प्रोडक्शन टीम का भी जिन्होंने हमारे आइडिया पर यकीन किया. इस न्यू नॉर्मल ने हमें एक अलग ढंग से सोचने की ताकत दी है जैसे हममें से किसी ने कल्पना नहीं की थी."

अक्षय ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि इससे दुनिया भर में फिल्म इंडस्ट्री को प्रोत्साहन मिलेगा ताकि वो अपने काम को बेस्ट ढंग से करके लोगों को एंटरटेन कर सकें." अक्षय ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "अकेले हम बहुत थोड़ा कर पाते हैं, साथ में हम बहुत कुछ कर पाते हैं. ये टीमवर्क है और मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कास्ट और क्रू व टीम के हर सदस्य का."

बड़ी बड़ी फिल्में बीच में अटकीं

बता दें कि टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इंपॉसिबल 7 और जुरासिक वर्ल्डः डॉमिनियन जैसी फिल्मों की शूटिंग अभी चल ही रही है. जहां तक अक्षय की फिल्म की रिलीज डेट की बात है तो इसे 2 अप्रैल साल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. फिल्म के नए पोस्टर में अक्षय काफी कूल लग रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement