scorecardresearch
 

मालदीव में अक्षय कुमार का फैमिली वेकेशन, वॉटर स्लाइड करते आए नजर

वीड‍ियो में अक्षय फ‍िश शेप के पूल फ्लोट प्रॉप पर बैठकर वॉटर स्लाइड का लुत्फ नजर आ रहे हैं. वीड‍ियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'छुट्टी का आख‍िरी दिन...गेस करें किसने मुझे ये स्लाइड करने को कहा, अपने फेवरेट फ‍िशी और प्यारी मुस्कान के बहाने से'.

Advertisement
X
अक्षय कुमार-ट्व‍िंंकल कुमार
अक्षय कुमार-ट्व‍िंंकल कुमार

अक्षय कुमार मालदीव में फैमिली वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. वेकेशन के आखिरी दिन उन्होंने वॉटर स्लाइड‍िंग करते हुए अपना एक मजेदार वीड‍ियो शेयर किया है. वीड‍ियो में उन्होंने फैंस से ये भी पूछा है कि इस वॉटर स्लाइड को करने के लिए उन्हें किसने जोर दिया है. अक्षय का यह वीड‍ियो देख आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. 

Advertisement

वीड‍ियो में अक्षय फ‍िश शेप के पूल फ्लोट प्रॉप पर बैठकर वॉटर स्लाइड का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. वीड‍ियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'छुट्टी का आख‍िरी दिन...गेस करें किसने मुझे ये स्लाइड करने को कहा, अपने फेवरेट फ‍िशी और प्यारी मुस्कान के बहाने से'. अक्षय का यह वीड‍ियो देख फैंस भी स्माइल‍िंग इमोजी के जर‍िए अपना रिएक्शन दे रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

वेकेशन पर ट्व‍िंकल खन्ना की बहन भी साथ 

अक्षय से पहले ट्व‍िंकल खन्ना ने भी मालदीव वेकेशन से कई तस्वीरें साझा की थी. उनके इस वेकेशन पर ट्व‍िंकल की बहन रिंकी खन्ना भी साथ हैं. ट्व‍िंकल ने दोनों की एक शानदार फोटो साझा करते हुए लिखा- 'इस हॉलीडे का बेस्ट पार्ट? मेरी बहन से डेढ़ साल बाद मिल रही हूं. 4 दशकों में हम इतने दूर रहे'. तस्वीर में रिंकी अपनी हैट ठीक करती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

जब ट्व‍िंकल ने खींची अक्षय की नाक 

वहीं अक्षय के साथ भी ट्व‍िंकल ने मस्ती भरी तस्वीरें साझा की थी. जहां एक तस्वीर में वे अक्षय के साथ सभ्य नजर आईं तो वहीं दूसरी फोटो में वे अक्षय की नाक खींचती दिखीं. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement