scorecardresearch
 

कॉपी है अक्षय कुमार के गेम फौजी का पोस्टर? फैन्स बोले- कहां है आत्मनिर्भरता?

अक्षय कुमार के गेम का पोस्टर लॉन्च के दूसरे ही दिन ये गेम सोशल मीडिया पर ट्रोल होता नजर आया. यूजर्स ने इस गेम के पोस्टर को कॉपी बताया है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने गेम फौजी का पोस्टर रिलीज किया था. भारत में पब-जी को लॉन्च किए जाने के बाद अक्षय ने इस गेम की घोषणा की थी, जिसका पोस्टर लॉन्च करते हुए अक्षय ने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर मिशन को सपोर्ट करते हुए, इस एक्शन गेम को पेश करते हुए मुझे गर्व हो रहा है. निर्भीक और एकतापूर्ण गार्ड्स फौजी (Fearless And United-Guards FAU-G)."

Advertisement

हालांकि, पोस्टर लॉन्च के दूसरे ही दिन ये गेम सोशल मीडिया पर ट्रोल होता नजर आया. यूजर्स ने इस गेम के पोस्टर को कॉपी बताया है. यूजर्स बेहिसाब ट्वीट करके पूछ रहे हैं कि आत्मनिर्भरता कहां है? एक यूजर ने लिखा, "डियर अक्षय सर, हम भारतीय सेना को सपोर्ट करने के लिए आपका सम्मान करते हैं. जल्द आ रहे गेम फौजी के लिए शुक्रिया. लेकिन बहुत दुख होता है जब आपकी टीम कुछ कॉपी पेस्ट करती है. प्लीज इस तरफ ध्यान दीजिए."

एक अन्य यूजर ने इस बारे में लिखा, "अक्षय कुमार कम से कम एक ऑरिजनल पोस्टर तो तैयार करो. देश को गौरवान्वित महसूस कराने के चक्कर में कॉपी करना जरूरी है क्या? फिल्में और गाने हॉलीवुड से कॉपी पेस्ट करके-करते गेम भी धाप लिया. लोग उतने बेवकूफ नहीं है जितना आपको लगता है."

Advertisement

एक अन्य यूजर ने ट्वीट में लिखा, "पोस्ट दूसरे गेम से चुराया गया है. नाम एक अन्य गेम से चुराया गया है. आइडिया एक अलग गेम से चुराया गया है. आप भारतीयों की छवि को दुनिया भर में दागदार कर रहे हैं. हम ऑरिजनल आइडिया के साथ भी आगे आ सकते थे. कॉपी कैट." एक यूजर ने दोनों पोस्टर साथ में रखकर ऊपर आत्मनिर्भर भारत लिखा और कहा- कॉपी मत करो. कुछ ऑरिजनल बनाओ.

ये भी पढ़ें-

सुशांत केस: NCB का एक्शन, 14 घंटे में रिया के घर रेड से शोविक की गिरफ्तारी तक

रिया के मोबाइल ने ही खोली झूठ की पोल, ड्रग्स लेने के अलावा खरीदने-बेचने में भी थीं शामिल

 

Advertisement
Advertisement