scorecardresearch
 

Rakshabandhan Movie: चांदनी चौक में दौड़ लगाने निकले Akshay Kumar, शेयर किया वीडियो

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में अक्षय चांदनी चौक में सुबह-सुबह दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, 'रक्षाबंधन के सेट पर आज चांदनी चौक में दौड़ लगाते हुए कई पुरानी यादें ताजा हो गईं, क्योंकि ये मेरा जन्म स्थान है. लोगों की बातें सुनना कभी पुराना नहीं होता है.' 

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्षय ने चांदनी चौक में लगाई दौड़ 
  • दिल्ली में रही अक्षय की फिल्म की शूटिंग
  • फिल्म के लिए बढ़ाया 5 किलो वजन

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'रक्षाबंधन' की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर नजर आने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग इन दिनों दिल्ली के चांदनी चौक में हो रही है. चांदनी चौक ही वो जगह है जहां अक्षय कुमार का जन्म हुआ था. ऐसे में अक्षय ने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया है.

Advertisement

अक्षय ने चांदनी चौक में लगाई दौड़ 

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में अक्षय चांदनी चौक में सुबह-सुबह दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, 'रक्षाबंधन के सेट पर आज चांदनी चौक में दौड़ लगाते हुए कई पुरानी यादें ताजा हो गईं, क्योंकि ये मेरा जन्म स्थान है. लोगों की बातें सुनना कभी पुराना नहीं होता है.' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

Bhool Bhulaiyaa 2 से Kartik Aaryan का लुक रिवील, ट्रोल्स बोले- सस्ता अक्षय कुमार

वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय, चांदनी चौक बाजार में दौड़ लगा रहे हैं. उनके इस वीडियो पर फैंस भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फिल्म 'रक्षाबंधन' की बात करें तो यह भाई-बहनों के रिश्तों को बयां करेगी. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं. आनंद के साथ अक्षय कुमार पहले फिल्म ‘अतरंगी रे’ में काम चुके हैं. इसमें उनके साथ सारा अली खान और धनुष नजर आएंगे.

Advertisement

फिल्म के लिए बढ़ाया 5 किलो वजन

बता जा रहा है कि अक्षय कुमार ने फिल्म 'रक्षाबंधन' के लिए 5 किलो वजन बढ़ाया है. अक्षय अपनी निजी जिंदगी में फिटनेस का काफी ध्यान रखते हैं. हालांकि फिल्म के लिए वजन बढ़ाने में उन्हें काफी मजा आया है. उन्होंने बताया कि वह नेचुरल तरीके से मोटे हुए हैं. उन्होंने वजन बढ़ाने के लिए अपनी मां के हाथ का हलवा भी खाया था.' मालूम हो कि फिल्म 'रक्षाबंधन' को अक्षय ने अपनी बहन अल्का भाटिया को डेडिकेट किया है. 

 

Advertisement
Advertisement