scorecardresearch
 

'सम्राट पृथ्वीराज' के पिटने के बाद अक्षय कुमार की 'गोरखा' टली! हो रही चर्चा

अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' बॉक्स-ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई थी. इस फिल्म के फ्लॉप होने से अक्षय की आने वाली फिल्मों को लेकर भी फैन्स डाउट में हैं. ऐसे में उन्हें एक विस्फोटक हिट की जरूरत है. मगर रिपोर्ट्स कह रही हैं कि अक्षय की 'गोरखा' भी आगे के लिए टाल दी गई है. ऐसे में अक्षय की आने वाली फिल्मों पर कामयाबी का लोड और बढ़ गया है!

Advertisement
X
गोरखा में अक्षय कुमार
गोरखा में अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'सम्राट पृथ्वीराज' हुई नाकाम
  • सरकारी परमिशन के चलते टली 'गोरखा'
  • टली थी सुशांत की 'चंदा मामा दूर के'

पिछले कई सालों से बॉक्स-ऑफिस पर लगातार कामयाब फिल्में दे रहे बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के दिन थोड़े से टेंशन भरे चल रहे हैं. उनकी पिछली फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) का इंतजार जनता टकटकी लगाए कर रही थी लेकिन रिलीज के बाद इस फिल्म का बॉक्स-ऑफिस पर बुरा हाल हो गया.

Advertisement

काफी बड़े बजट में बनी अक्षय की ये पीरियड ड्रामा फिल्म 70 करोड़ का भी बिजनेस नहीं कर पाई और बहुत जल्द थिएटर्स से निपट गई. अब अक्षय को जल्दी से एक बड़ी हिट की जरूरत है, लेकिन जो रिपोर्ट्स आ रही हैं वो अक्षय के फैन्स के लिए थोड़ी सी परेशान करने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार की एक नई फिल्म 'गोरखा' (Gorkha) को आगे के लिए टाल दिया गया है. 

जब वरुण धवन के लिए जाह्नवी ने हाथ जोड़कर मांगा खाना, बोले- वो है असली पटाखा

'गोरखा' के रास्ते में आई दिक्कतें 

रिपोर्ट्स में बताया गया कि इस फिल्म पर काम करने के लिए मेकर्स को भारत सरकार के कई मंत्रालयों और विभागों से परमिशन लेनी पड़ेगी. सभी जगह से जरूरी परमिशन मिल जाने के हिसाब से, अब इस फिल्म पर काम इस साल के अंत तक या फिर अगले साल के स्टार्ट में ही शुरू हो पाएगा

Advertisement

क्या है 'गोरखा' का प्लॉट

'गोरखा' की कहानी भारतीय सेना की गोरखा रेजिमेंट में रह चुके मेजर जनरल इयान कॉर्डोंजो के जीवन पर आधारित है. रियल लाइफ हीरो मेजर इयान, 1962 के भारत-चीन युद्ध, 1965 और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में रहे थे. फिल्म में अक्षय कुमार उनका किरदार निभाते नजर आएंगे. 

सुशांत सिंह राजपूत से भी है डायरेक्टर का कलेक्शन

'गोरखा' के डायरेक्टर संजय पूरण सिंह चौहान, स्वर्गीय एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लेकर भी एक फिल्म बनाने वाले थे जिसका टाइटल 'चंदा मामा दूर के' रखा गया था. लेकिन ये फिल्म टलती चली गई. 

फ्लॉप फिल्म को हिट बताने के लिए कैसे बिकते हैं क्र‍िट‍िक्स? करण जौहर ने दिया सबूत, KRK ने खोली पोल

अक्षय के पास नहीं है फिल्मों की कमी

'गोरखा' टलने से अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों पर तो कोई असर नहीं पड़ेगा. 11 अगस्त को अक्षय की 'रक्षाबंधन' रिलीज के लिए तैयार है और बॉक्स-ऑफिस पर सीधा आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) से टक्कर लेने वाली है. इसके बाद अक्षय दिवाली पर 'राम सेतु' में नजर आएंगे. इस समय 'सोरारई पोटरू' रीमेक के लिए शूट कर रहे अक्षय के पास 'OMG 2' भी है, जिसका इन्तजार फैन्स को बहुत बेसब्री से है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement