scorecardresearch
 

'सरफिरा' के शूट पर 6 दिन में ही डायरेक्टर से तंग हो गए थे अक्षय कुमार, बोले- ये लड़की मुझसे क्या करवा रही है?

सुधा ने कहा कि 'सोरारई पोटरू' के बाद वो अपने दिमाग में लीडिंग किरदार को परफेक्टली क्रिएट कर चुकी थीं. उन्हें लग रहा था कि सूर्या से बेहतर कोई हो ही नहीं सकता. इसलिए ये किरदार वैसा ही निभाया जाएगा. लेकिन उन्हें जल्दी ही एहसास हुआ कि वो एक एक्टर का दम घोंट रही हैं. 

Advertisement
X
अक्षय कुमार, सुधा कोंगरा
अक्षय कुमार, सुधा कोंगरा

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' इस शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. उनकी ये फिल्म, नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरू' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. 

Advertisement

हिंदी वर्जन 'सरफिरा' को भी सुधा कोंगरा ही डायरेक्ट कर रही हैं, जिन्होंने ऑरिजिनल फिल्म डायरेक्ट की है. अब सुधा ने बताया है कि ऑरिजिनल फिल्म में तमिल स्टार सूर्या और रीमेक में अक्षय को डायरेक्ट करने में उन्हें क्या अलग लगा. सुधा ने बताया कि अक्षय सिर्फ 6 दिन में उनसे तंग आ गए थे. लेकिन बाद में दोनों की अंडरस्टैंडिंग बहुत अच्छी हो गई. 

जब सुधा से परेशान हुए अक्षय 
गलाट्टा प्लस से बात करते हुए सुधा ने बताया कि सूर्या को वो 25 साल से जानती हैं इसलिए उन्हें ये बताना ज्यादा आसान रहता है कि क्या करना है. लेकिन 'सरफिरा' के मामले में वो अक्षय कुमार से पहली बार काम कर रही थीं. 

उन्होंने अक्षय के बारे में बात करते हुए बताया, 'सबसे पहले तो वो 'सर' हैं और उनसे मैं पहली बार मिली थी. और मुझमें कोई फिल्टर नहीं हैं तो वैसे ही चल रहा था (जैसे ऑरिजिनल फिल्म डायरेक्ट की). पहले 6 दिन वो खुश नहीं थे. उन्हें ऐसा लगा कि 'ये लड़की मुझसे क्या बकवास करवा रही है.' फिर उन्होंने और प्रोड्यूसर ने मुझसे बात की. तो मैंने कहा 'आपको जैसे करना है कीजिए और जब मुझे लगेगा कि गलत जा रहा है तो मैं बता दूंगी.'' 

Advertisement

सुधा ने कहा कि पहली फिल्म बनाने के बाद वो अपने दिमाग में इस लीडिंग किरदार को परफेक्टली क्रिएट कर चुकी थीं और उन्हें लग रहा था कि सूर्या से बेहतर कोई हो ही नहीं सकता. इसलिए ये किरदार वैसा ही निभाया जाएगा. सुधा ने कहा, 'लेकिन मुझे जल्दी ही एहसास हुआ कि मैं एक एक्टर का दम घोंट रही हूं.' 

ऐसे ठीक हुआ अक्षय और सुधा का कनेक्शन
सुधा और अक्षय के बीच अंडरस्टैंडिंग कैसे बेहतर हुई, ये बताते हुए उन्होंने कहा, '6 दिन बाद मैंने उन्हें एक पर्टिकुलर सीन का कट दिखाया और अगले दिन उन्होंने आकर मुझे कहा- 'मेरा परफॉर्म करने का एक तरीका है. चीजों को करने का मेरा तरीका है और एक प्रोसेस है, लेकिन ये पहली बार है जब मैं ये समझने की कोशिश कर रहा हूं कि तुम्हारे दिमाग में क्या चल रहा है. मैं आपको ये आजादी देने की कोशिश करूंगा.' मैंने कहा 'बहुत अच्छे, ये मुझे पसंद आया.' इसके बाद हमने शांति से काम किया और हमें साथ शूट करने में बहुत मजा आया. मुझे उनके साथ कम करके बहुत मजा आया. वो कहते रहते हैं- 'इसको तो फिल्टर ही नहीं है.''

'सोरारई पोटरू', भारत की कम कीमत वाली एयरलाइन, डेक्कन के फाउंडर जी. आर. गोपीनाथ की लाइफ पर बेस्ड थी. इसी कहानी को अब सुधा, हिंदी फिल्म 'सरफिरा' में लेकर आ रही है. अक्षय कुमार स्टारर ये फिल्म 12 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.     

Live TV

Advertisement
Advertisement