scorecardresearch
 

अक्षय से इम्प्रेस हुए बेयर ग्रिल्स, बोले- मान गया तुम्हें क्यों खिलाड़ी कहते हैं

बेयर के मुताबिक वे अपने बराबर के किसी को शो पर देखकर बेहद उत्साहित थे. अक्षय ने शो में पेड़ पर चढ़ाई की और नदी को पार किया, जिससे बेयर काफी इम्प्रेस हुए. उन्होंने कहा की मैं मान गया लोग तुम्हें खिलाड़ी क्यों कहते हैं. 

Advertisement
X
अक्षय कुमार बीयर ग्रिल्स
अक्षय कुमार बीयर ग्रिल्स

सोमवार को अक्षय कुमार और बेयर ग्रिल्स ने मिलिट्री स्टाइल में इंटू द वाइल्ड शो में खतरों का सामना किया. इस शो पर अक्षय कुमार, बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल से निकलकर मगरमच्छों से भरी नदी पार की. अक्षय कुमार की फिटनेस और उनका जज्बा देखकर बेयर काफी खुश नजर आए. बेयर के मुताबिक वे अपने बराबर के किसी को शो पर देखकर बेहद उत्साहित थे. अक्षय ने शो में पेड़ पर चढ़ाई की और नदी को पार किया, जिससे बेयर काफी इम्प्रेस हुए. उन्होंने कहा की मैं मान गया लोग तुम्हें खिलाड़ी क्यों कहते हैं. 

Advertisement

शो पर अक्षय कुमार का हौसला बढ़ाने के लिए बेयर ग्रिल्स ने उन्हें ट्विंकल खन्ना और सुनील शेट्टी के मैसेज भी दिखाए. ट्विंकल ने कहा कि अगर खतरों का सामना करना हो तो वे आंख बंद करके अक्षय पर भरोसा कर सकती हैं. वहीं सुनील शेट्टी ने अक्षय को बधाईयां देते हुए उन्हें खुद खिलाड़ी ना बनने और बेयर की बात सुनने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि तुम बहुत बहादुर हो लेकिन बेयर की बात भी मानना. मैं तुम्हें शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं तुम अपना समय एन्जॉय करेगा. 

अक्षय कुमार ने इस शो पर अपने परिवार के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि कैसे वे अपने पिता से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं और उनकी सिखाई बातें अपनी जिंदगी में अपनाई है. वे अपने पिता को अपना रोल मॉडल मानते हैं और अपने बच्चों को भी उनके जैसी सीख देना चाहते हैं. साथ ही अक्षय ने यहां कुछ नया भी ट्राई किया. उन्होंने हाथी के गोबर से बनी चाय पी, जिसे बेयर ने उनके लिए बनाया था. अक्षय कुमार का ये एडवेंचर सही में देखने लायक था और देखकर साफ है कि खिलाड़ी कुमार को अपना मिलिट्री वाली जिंदगी का सपना एक दिन के लिए जीने में मजा आया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement