सोमवार को अक्षय कुमार और बेयर ग्रिल्स ने मिलिट्री स्टाइल में इंटू द वाइल्ड शो में खतरों का सामना किया. इस शो पर अक्षय कुमार, बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल से निकलकर मगरमच्छों से भरी नदी पार की. अक्षय कुमार की फिटनेस और उनका जज्बा देखकर बेयर काफी खुश नजर आए. बेयर के मुताबिक वे अपने बराबर के किसी को शो पर देखकर बेहद उत्साहित थे. अक्षय ने शो में पेड़ पर चढ़ाई की और नदी को पार किया, जिससे बेयर काफी इम्प्रेस हुए. उन्होंने कहा की मैं मान गया लोग तुम्हें खिलाड़ी क्यों कहते हैं.
शो पर अक्षय कुमार का हौसला बढ़ाने के लिए बेयर ग्रिल्स ने उन्हें ट्विंकल खन्ना और सुनील शेट्टी के मैसेज भी दिखाए. ट्विंकल ने कहा कि अगर खतरों का सामना करना हो तो वे आंख बंद करके अक्षय पर भरोसा कर सकती हैं. वहीं सुनील शेट्टी ने अक्षय को बधाईयां देते हुए उन्हें खुद खिलाड़ी ना बनने और बेयर की बात सुनने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि तुम बहुत बहादुर हो लेकिन बेयर की बात भी मानना. मैं तुम्हें शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं तुम अपना समय एन्जॉय करेगा.
Let the bold adventure begin on#IntoTheWildWithBearGryllsAndAkshayKumar, premieres tonight at 8 PM on Discovery.
— Discovery Channel India (@DiscoveryIN) September 14, 2020
Presented By: @BYJUS
Co-Powered By: @PhonePe_
Wild Partner: @KiaMotorsIN
Music Partner: @spotifyindia#KhiladiOnDiscovery@BearGrylls @akshaykumar pic.twitter.com/6DVwzK84qx
अक्षय कुमार ने इस शो पर अपने परिवार के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि कैसे वे अपने पिता से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं और उनकी सिखाई बातें अपनी जिंदगी में अपनाई है. वे अपने पिता को अपना रोल मॉडल मानते हैं और अपने बच्चों को भी उनके जैसी सीख देना चाहते हैं. साथ ही अक्षय ने यहां कुछ नया भी ट्राई किया. उन्होंने हाथी के गोबर से बनी चाय पी, जिसे बेयर ने उनके लिए बनाया था. अक्षय कुमार का ये एडवेंचर सही में देखने लायक था और देखकर साफ है कि खिलाड़ी कुमार को अपना मिलिट्री वाली जिंदगी का सपना एक दिन के लिए जीने में मजा आया.