अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu ) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि 'राम सेतु' सिनेमाघरों में रिलीज ना करके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. पर असल में सच वो नहीं है जो सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है. आइये जानते हैं कि फिल्म को लेकर अपडेट क्या है.
सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'राम सेतु'
खिलाड़ी कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज और बच्चन पांडे से काफी उम्मीदें लगाई जा रही थीं. पर ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औधें मुंह गिरी हुई दिखाई दीं. अक्षय की बैक टू बैक दोनों फिल्में फ्लॉप साबित हुईं, जिसके बाद कहा जाने लगा कि अब 'राम सेतु' को सिनेमाघरों में रिलीज ना करके, ओटीटी पर रिलीज किया जायेगा.
'RAM SETU': IN CINEMAS, *NOT* OTT... #RamSetu - starring #AkshayKumar - will release in *cinemas*, NOT on any digital platform, as speculated on social media... “#RamSetu will celebrate #Diwali 2022 in theatres, as committed," producer #VikramMalhotra sets the record straight. pic.twitter.com/YbI6IvkPJb
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 17, 2022
Khatron Ke Khiladi 12 का हिस्सा नहीं होंगे मुनव्वर फारूकी, भारी मन से बताई शो में ना आने की वजह
देखते ही देखते ये खबर चारों ओर आग की तरह फैल गई, जिसके बाद फिल्म के प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा को आगे आकर सफाई देनी पड़ी. विक्रम मल्होत्रा ने ओटीटी रिलीज को लेकर उड़ी सारी अफवाहों को खारिज कर दिया है. फिल्म प्रोड्यूसर का कहना है कि 'राम सेतु' थिएटर्स में रिलीज होगी ना कि ओटीटी पर. विक्रम मल्होत्रा ने 'राम सेतु' की रिलीज को लेकर सारी अफवाहों को खारिज कर दिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके ये खबर शेयर की है.
Confirmed: हम पांच की स्वीटी ही बनेंगी तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन
24 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'राम सेतु' दिवाली के मौके पर यानी 24 अक्टूबर को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज हो रही है. अक्षय के साथ फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) भी अहम रोल निभाती नजर आने वाली हैं. फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है. 'राम सेतु' को लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ. अब देखते हैं कि अक्षय, जैकलीन और नुसरत की जोड़ी फिल्म में क्या कमाल कर पाती है.