scorecardresearch
 

अक्षय कुमार ने किया 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट का ऐलान, कहा- 'आ रही है पुलिस'

आज रोहित शेट्टी के जन्मदिन के खास मौके पर फिल्म सूर्यवंशी की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. साथ ही इस सवाल का जवाब भी दे दिया गया है कि फिल्म सूर्यवंशी ओटीटी पर रिलीज होगी या फिर सिनेमाघरों में.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

लंबे वक्त से अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज का इंतजार फैन्स कर रहे हैं. इस फिल्म को ईद 2020 पर रिलीज होना था, हालांकि ऐसा नहीं हो पाया. आज रोहित शेट्टी के जन्मदिन के खास मौके पर फिल्म सूर्यवंशी की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. साथ ही इस सवाल का जवाब भी दे दिया गया है कि फिल्म सूर्यवंशी ओटीटी पर रिलीज होगी या फिर सिनेमाघरों में.

Advertisement

इस दिन रिलीज होगी सूर्यवंशी 

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है कि उनकी फिल्म सूर्यवंशी 30 अप्रैल को रिलीज होगी. अक्षय कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए लिखा- हमने आप सभी से सिनेमा के दमदार एक्सपीरियंस का वादा किया था और वो वादा पूरा होगा. आखिरकार इंतजार खत्म होगा... आ रही है पुलिस.  सूर्यवंशी सिनेमाघरों में 30 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी. #Sooryavanshi30thApril.''

बता दें कि फिल्म सूर्यवंशी का ट्रेलर 2 मार्च 2020 को रिलीज हुआ था, जिसे खूब पसंद किया गया था. उसके बाद से ही दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में अब जब फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है तो फैन्स के बीच खुशी का माहौल हैं. मालूम हो कि सूर्यवंशी, रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है. फिल्म में सिंघम बने अजय देवगन और सिम्बा बने रणवीर सिंह भी कैमियो करते दिखेंगे. फिल्म में जोरदार एक्शन होगा, जिसके लिए रोहित शेट्टी की फिल्में फेमस हैं. 

Advertisement

10 साल बाद साथ पर्दे पर दिखेंगे अक्षय-कटरीना

सूर्यवंशी में अक्षय कुमार डीएसपी वीर सूर्यवंशी का किरदार निभा रहे हैं, वहीं कटरीना कैफ उनका लव इंटरेस्ट बनी हैं. इस फिल्म के जरिए अक्षय और कटरीना की जोड़ी 10 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है. इससे पहले दोनों को तीस मार खान, वेलकम, नमस्ते लंदन, ब्लू और हमको दीवाना कर गए में देखा गया था. डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ यह अक्षय और कटरीना की पहली फिल्म है. 

 

Advertisement
Advertisement