scorecardresearch
 

किन्नरों के हक के लिए लड़ेंगे अक्षय-कियारा, बोले- नजरिया बदलने वाला लगाएंगे टीका

अब किन्नरों को उनका सम्मान और हक दिलवाने के लिए अक्षय और कियारा साथ आ गए हैं. लक्ष्मी का एक नया गाना रिलीज किया गया है जहां पर कविता के जरिए ना सिर्फ किन्नरों को सम्मान देने की बात कही जा रही है, बल्कि उनको लेकर नजरिया बदलने के लिए भी कहा जा रहा है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी संग लक्ष्मी
अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी संग लक्ष्मी

एक्टर अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म लक्ष्मी की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बन चुका है और इसे रिलीज से पहले ही बड़ी हिट बताया जा रहा है. अब अक्षय की ये फिल्म कहने को एक हॉरर कॉमेडी बताई जा रही है, लेकिन इस कहानी के जरिए दर्शकों को एक खास संदेश देने की तैयारी है. फिल्म में किन्नरों के हक पर जोर दिया जाएगा.

Advertisement

किन्नरों के सम्मान के लिए साथ आए अक्षय-कियारा

अब किन्नरों को उनका सम्मान और हक दिलवाने के लिए अक्षय और कियारा साथ आ गए हैं. लक्ष्मी का एक नया गाना रिलीज किया गया है जहां पर कविता के जरिए ना सिर्फ किन्नरों को सम्मान देने की बात कही जा रही है, बल्कि उनको लेकर नजरिया बदलने के लिए भी कहा जा रहा है. गाने में अक्षय कुमार अपनी ही आवाज में दर्शकों तक ये संदेश पहुंचाते दिख रहे हैं. कियारा भी अक्षय संग इस मुहिम में सभी को साथ आने के लिए अपील कर रही हैं. लक्ष्मी के रिलीज किए गए इस नए गाने का नाम 'अब हमारी बारी है' रखा गया है.

कविता के जरिए बड़ा संदेश

गाने के नाम से ही ये समझ आ गया है कि अक्षय इस समाज में बदलाव चाहते हैं. वे किन्नरों को समान अधिकार दिलवाना चाहते हैं. इस गाने को शेयर करते हुए अक्षय ने खूबसूरत बात लिखी है. वे ट्वीट कर लिखते हैं- नजर से बचने के लिए तो बहुत टीके लगाए हैं, नजरिया बदलने वाला टीका लगाने की अब हमारी बारी है. अब समय आ गया है कि अब इस लिंग भेद को खत्म कर दें और ट्रांसजेंडर को भी वहीं सम्मान दें. लाल बिंदी लगा समान प्यार और सम्मान के लिए साथ खड़े हो जाइए. अब इस गाने के जरिए सिर्फ लक्ष्मी को प्रमोट नहीं किया जा रहा है, बल्कि सोशल मीडिया पर एक मुहिम शुरू करने की अपील की जा रही है जहां पर सभी लाल बिंदी लगा ट्रांसजेंडर्स का सम्मान करें.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

लक्ष्मी फिल्म की बात करें तो ये 9 नवंबर को ओटटी पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर विवाद जरूर है, लेकिन फिर भी इसे देखने वालों की तादात काफी ज्यादा है. सोशल मीडिया पर काफी समय से अक्षय की ये फिल्म ट्रेंड कर रही है. फिल्म के गाने भी दर्शकों को पसंद आ गए हैं. ऐसे में अक्षय की लक्ष्मी फैन्स को बड़ा दिवाली धमाका दे सकती है.
 

Advertisement
Advertisement