अक्षय कुमार का क्या ही परिचय दें. इनकी पर्सनैलिटी के बारे में बताने के लिए इनकी फिल्में ही काफी हैं. और फिर इन्होंने तो पीएम नरेंद्र मोदी तक का इंटरव्यू लिया हुआ है. अक्षय कुमार हाल ही में आजतक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में आए. इसमें इंटरव्यू की शुरुआत ही पीएम मोदी के लिए इंटरव्यू से हुई. सुधीर चौधरी ने एक्टर से पहला प्रश्न किया कि आपको आम खाना पसंद है? और आप आम चूसकर खाते हैं या काटकर खाते हैं?
बस फिर क्या था, अक्षय समझ गए कि किस ओर सुधीर चौधरी का इशारा है. अक्षय ने बिना समय लगाए कहा कि हां, मैं आम खाता हूं. मुझे आम खाना पसंद है. वैसे आप मुझे एक बात बताइए कि आपके शो का नाम है सीधी बात तो फिर आप यह सवाल मेरे से घुमा- फिराकर क्यों पूछ रहे हैं? आप सीधे सवाल करिए. प्रधानमंत्री साहब से मैंने यह सवाल किया था, आपने मेरे से कर लिया. सीधा सवाल नहीं किया आपने ये. घुमाकर किया है सवाल.
'आम कैसे खाते हैं' सवाल पर क्या बोले अक्षय
मुस्कुराते हुए आगे अक्षय ने कहा कि यह सवाल आपका मेरे दिल तक नहीं, बल्कि दिमाग तक गया है. खैर सवाल पर आता हूं. मैं आम मजे से खाता हूं. सुधीर चौधरी ने इसपर पूछा कि पीएम मोदी से जब आपने आम खाने को लेकर मामूली सा यह सवाल पूछा था तो इसकी काफी चर्चा हुई थी? अक्षय कुमार ने कहा, उस समय आम का सीजन था. मेरे मन में कुछ साधारण सवाल थे, वे मैंने पूछे. कॉमन इंसान जो उनसे पूछना चाहता था, वो मैंने अपने तरीके से पूछा. जो दिल में दिमाग में सवाल आए मैंने बस वही सवाल उनसे पूछे. मैं कोई डर लेकर उनसे इंटरव्यू करने नहीं गया था. मैं व्हाइट शर्ट और पिंक पैंट पहनकर चला गया था.
अक्षय कुमार ने कहा कि मुझे तो किसी ने पैंट और व्हाइट शर्ट को लेकर कहा कि क्या कलर पहनकर आ गया. तो मैंने कहा कि यह एक खूबसूरत रंग है, इसमें क्या हुआ. मैं बस वहां गया और अपने मन के सवाल उनसे पूछे. पीएम मोदी की तारीफ करते हुए अक्षय ने कहा कि मुझे भी बड़ा अच्छा लगा था कि वो कितने अच्छे सेंस ऑफ ह्यूमर वाले हैं. उन्होंने मुझे एक चुटकुला भी सुनाया.
पॉलिटिक्स में जाने का क्या इरादा?
अक्षय कुमार से सुधीर चौधरी ने पूछा कि क्या आगे भविष्य में उनका पॉलिटिक्स में जाने का इरादा है? इसपर एक्टर ने कहा कि नहीं, अभी ऐसा कोई इरादा नहीं है. बल्कि मैं इसी साल में एक वेब सीरीज की शूटिंग करने जा रहा हूं. जल्द ही शूटिंग शुरू करूंगा. मैंने कभी सोचा नहीं है कि मैं कभी पॉलिटिक्स में आऊंगा. लेकिन आगे की जिंदगी का नहीं कह सकता. फिलहाल तो नहीं आना चाहता. अभी तो मैं सिर्फ फिल्में करना चाहता हूं. लोगों को एंटरटेन करना चाहता हूं. लोगों का प्यार है, बहुत है. पॉलिटिक्स अभी मेरे दिल और दिमाग दोनों में नहीं है तो कोई इरादा नहीं अभी उस ओर जाने का मेरा.