scorecardresearch
 

The Kapil Sharma Show: फैन की रिक्वेस्ट पर अक्षय ने किया शाहरुख को कॉल, फिर हुआ ये

अक्षय कुमार द कप‍िल शर्मा शो में अपनी अपकमिंग फिल्म बेल बॉटम के प्रमोशन के लिए अपनी टीम के साथ पहुंचे थे. इस दौरान शो में पहुंची एक फैन ने अक्षय से शाहरुख को कॉल करने का अनुरोध किया, जिसपर अक्षय ने शाहरुख का कॉल लगाया.

Advertisement
X
अक्षय कुमार-शाहरुख खान
अक्षय कुमार-शाहरुख खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेेल बॉटम के प्रमोशन के लिए शो में पहुंचे अक्षय
  • फैन की रिक्वेस्ट पर किया शाहरुख को कॉल
  • कॉल नहीं मिला तो फैन ने कहा ये

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जहां भी जाते हैं अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते. हाल ही में वो द कप‍िल शर्मा शो में अपनी फिल्म बेल बॉटम के प्रमोशन के लिए अपनी टीम के साथ पहुंचे थे. इस दौरान शो में पहुंची एक फैन ने अक्षय से शाहरुख को कॉल करने का अनुरोध किया, जिसपर अक्षय ने शाहरुख को कॉल लगाया. 

Advertisement

अक्षय कुमार ने शाहरुख को कॉल लगाकर उसे स्पीकर पर रखा. अक्षय ने शाहरुख के जिस नंबर पर कॉल किया वह नंबर स्वीच ऑफ बताया. इसके बाद फैन कहती हैं- सर दूसरे नंबर पर ट्राई कर लें. यह सुन कप‍िल हंसते हुए कहते हैं- शाहरुख खान PCO  पर काम करते हैं. अक्षय कहते हैं मैं शाहरुख के दूसरे नंबर पर ट्राई करता हूं तो फैन कहती हैं- सर उनकी वाइफ गौरी खान को कॉल कर लें. 

महेश मांजरेकर को हुआ कैंसर, सर्जरी के बाद अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

यह सुन शो में मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं. कप‍िल कहते हैं- 'सारी बात आप पर आएगी. गौरी भाभी कहेंगी आप ही हमारे पति को बिगाड़ रहे हैं.' खैर, शाहरुख को कॉल नहीं लग पाता पर फैन अक्षय की कोश‍िश के लिए उन्हें धन्यवाद कहती हैं. 

Advertisement

अर्शी खान के रिश्ते में आया तालिबान, अफगानी संग होने जा रही थी सगाई

अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी बेल बॉटम! 

अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम 19 अगस्त को देशभर में 1600 स्क्रीन्स पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. अब जल्द ही इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की तैयारी है. एक सूत्र ने बताया कि बेल बॉटम को अमेजन प्राइम वीड‍ियो पर रिलीज किया जाएगा.   


 

Advertisement
Advertisement