अक्षय जितने अच्छे एक्टर हैं उतने ही अच्छे पारिवारिक व्यक्ति भी माने जाते हैं. हालिया रिलीज रक्षा बंधन के ट्रेलर में भी अक्षय बेहद नैचुरल एक्टिंग करते नजर आए. हो भी क्यों ना, एक्टर रियल लाइफ में भी अपनी बहन से काफी अटैच जो हैं. वैसे, अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रक्षा बंधन के प्रमोशन में बिजी हैं. ऐसे ही एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान अक्षय को एक अलग रूप में देखा गया. फिल्म में चारों बहनों के इकलौते भाई यहां भी उन्हें गोलगप्पे खिलाते देखे गए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
अक्षय ने बहनों को खिलाए गोलगप्पे
वायरल वीडियो में फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार अपनी ऑनस्क्रीन बहनों को अपने ही हाथों से गोलगप्पे खिलाते नजर आ रहे हैं. अक्षय का ये वीडियो फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. अक्षय का ये वीडियो जिसने भी देखा एक्टर पर प्यार लुटाए बिना नहीं रह पाया. स्टॉल पर खड़े अक्षय ने अपने हाथों से हर बहन को गोलगप्पा खिलाया, और साथ मे फोटो भी खिंचवाई. वहीं जब शिकारा एक्ट्रेस सादिया ने अक्षय को गोलगप्पा ऑफर किया तो एक्टर ने पोलाइटली मना कर दिया.
आलिया के नाम से करण ने लंदन रेस्टोरेंट में मांगी टेबल, भूखे पेट लौटे
अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था. ट्रेलर को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉस मिला. आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी ये मूवी भाई-बहनों के अनमोल रिश्ते पर आधारित है. ट्रेलर से ही पता चलता है कि यह फिल्म दहेज प्रथा पर बड़ा संदेश देने वाली साबित होगी. फिल्म थियेटर्स में 11 अगस्त यानी राखी के त्यौहार के दिन ही रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में भूमि पेडनेकर भी अहल रोल में दिखाई देंगी.
अक्षय की पिछली फिल्म सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इसी वजह से अक्षय इस बार रक्षा बंधन मूवी को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. एक्टर फिल्म के प्रमोशन में जी जान से जुटे हैं. अक्षय के करियर का सारा दारोमदार अब रक्षा बंधन पर टिका है, इस फिल्म की सक्सेस ही तय करेगी के एक्टर के करियर का आगे क्या होगा.