scorecardresearch
 

बहनों के लिए Akshay Kumar ने लगाई स्टॉल, अपने हाथों से खिलाए गोलगप्पे, Viral Video

फिल्म में जैसे अक्षय कुमार ने अपनी बहनों पर जमकर प्यार लुटाया है, वैसे ही एक्टर प्रमोशनल इवेंट के दौरान भी उनकी केयर करते दिखे. अक्षय ने अपनी ऑनस्क्रीन सारी बहनों को बारी-बारी से गोलगप्पा खिलाया और साथ में पैपराजी को पोज भी दिए.

Advertisement
X
Akshay Kumar golgappa
Akshay Kumar golgappa
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्षय कुमार ने खिलाए बहनों को गोलगप्पे
  • रक्षा बंधन फिल्म का किया प्रमोशन
  • 11 अगस्त को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

अक्षय जितने अच्छे एक्टर हैं उतने ही अच्छे पारिवारिक व्यक्ति भी माने जाते हैं. हालिया रिलीज रक्षा बंधन के ट्रेलर में भी अक्षय बेहद नैचुरल एक्टिंग करते नजर आए. हो भी क्यों ना, एक्टर रियल लाइफ में भी अपनी बहन से काफी अटैच जो हैं. वैसे, अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रक्षा बंधन के प्रमोशन में बिजी हैं. ऐसे ही एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान अक्षय को एक अलग रूप में देखा गया. फिल्म में चारों बहनों के इकलौते भाई यहां भी उन्हें गोलगप्पे खिलाते देखे गए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.  

Advertisement

अक्षय ने बहनों को खिलाए गोलगप्पे
वायरल वीडियो में फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार अपनी ऑनस्क्रीन बहनों को अपने ही हाथों से गोलगप्पे खिलाते नजर आ रहे हैं. अक्षय का ये वीडियो फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. अक्षय का ये वीडियो जिसने भी देखा एक्टर पर प्यार लुटाए बिना नहीं रह पाया. स्टॉल पर खड़े अक्षय ने अपने हाथों से हर बहन को गोलगप्पा खिलाया, और साथ मे फोटो भी खिंचवाई. वहीं जब शिकारा एक्ट्रेस सादिया ने अक्षय को गोलगप्पा ऑफर किया तो एक्टर ने पोलाइटली मना कर दिया.

आलिया के नाम से करण ने लंदन रेस्टोरेंट में मांगी टेबल, भूखे पेट लौटे
 

अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था. ट्रेलर को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉस मिला. आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी ये मूवी भाई-बहनों के अनमोल रिश्ते पर आधारित है. ट्रेलर से ही पता चलता है कि यह फिल्म दहेज प्रथा पर बड़ा संदेश देने वाली साबित होगी. फिल्म थियेटर्स में 11 अगस्त यानी राखी के त्यौहार के दिन ही रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में भूमि पेडनेकर भी अहल रोल में दिखाई देंगी. 

Advertisement

अक्षय की पिछली फिल्म सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इसी वजह से अक्षय इस बार रक्षा बंधन मूवी को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. एक्टर फिल्म के प्रमोशन में जी जान से जुटे हैं. अक्षय के करियर का सारा दारोमदार अब रक्षा बंधन पर टिका है, इस फिल्म की सक्सेस ही तय करेगी के एक्टर के करियर का आगे क्या होगा.

 

Advertisement
Advertisement