scorecardresearch
 

चेहरे पर उदासी लिए दिखे अक्षय कुमार, बोले- 'आज मां बहुत याद आ रही है'

राम सेतु की शूट‍िंग के बीच अक्षय को अपनी मां की याद सताने लगी. उन्होंने एक वीड‍ियो शेयर किया है जिसमें वे फिल्म में अपने लुक में नजर आ रहे हैं. अक्षय के चेहरे पर गम की परछाई साफ तौर पर देखी जा सकती है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्षय कुमार को आई मां की याद
  • उदासी लिए साझा किया वीड‍ियो
  • 8 सितंबर को एक्टर की मां का हुआ था निधन

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को मुश्क‍िलों में भी मुस्कुराते देखा जाता है. चाहे वो कर‍ियर की परेशान‍ियां हों या फिर निजी जिंदगी में चल रही उथल-पुथल, एक्टर अपने दर्द को कम ही बयां करते हैं. सितंबर में जब अक्षय की मां अरुणा भाट‍िया का निधन हुआ, उस वक्त भी एक्टर ने अपने दुख को जाह‍िर नहीं किया. पर मां तो मां होती है, उनकी याद आ ही जाती है. 

Advertisement

राम सेतु की शूट‍िंग के बीच अक्षय को अपनी मां की याद सताने लगी. उन्होंने एक वीड‍ियो शेयर किया है जिसमें वे फिल्म में अपने लुक में नजर आ रहे हैं. अक्षय के चेहरे पर गम की परछाई साफ तौर पर देखी जा सकती है. ऐसा लग रहा है मानों उनके दिल का दर्द उनकी उदासी में तब्दील हो गई है. इस वीड‍ियो को शेयर कर उन्होंने लिखा भी है- यूं ही...आज मां बहुत याद आ रही है. 

मुस्लिम समुदाय में कोरोना वैक्सीनेशन कम, अब सलमान उठाएंगे जागरूक करने का जिम्मा, महाराष्ट सरकार का फैसला

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

8 सितंबर को हुआ था अक्षय की मां का निधन 

अक्षय की मां अरुणा भाट‍िया ने 8 सितंबर को अपनी अंतिम सांसे ली थी. एक्टर उस वक्त विदेश में अपनी फिल्म की शूट‍िंग कर रहे थे, जब मां की तबीयत बिगड़ने की खबर सुन वे तुरंत देश लौट आए थे. एक्टर ने अपनी मां के लिए दुआ कर रहे फैंस का शुक्रिया अदा किया था. हालांकि एक दिन बाद उनकी मां चल बसीं. 

Advertisement

Rajkummar Rao and Patralekhaa Wedding: फराह खान ने राजकुमार राव को बांधा साफा, देखें पूरा वेडिंग एलबम

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

मां के निधन पर अक्षय ने लिखा था ये 

अक्षय ने मां के निधन की जानकारी साझा कर लिखा था- वह मेरा अहम हिस्सा थीं. आज मुझे असहनीय दर्द महसूस हो रहा है. मेरी मां श्रीमति अरुणा भाटिया ने आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. वह दूसरी दुनिया में मेरे पिता के साथ फिर से मिल गई हैं. मैं आपकी दुआओं का सम्मान करता हूं, क्योंकि मैं और मेरा परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. ओम शांति.  

 

Advertisement
Advertisement