scorecardresearch
 

Akshay Kumar की मां का निधन, एक्टर ने लिखी पोस्ट- असहनीय है ये दर्द

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मां का निधन हो गया है. उनकी मां लंबे समय से बीमार चल रही थीं. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर मां के निधन की जानकारी दी है. साथ ही एक्टर ने मां के नाम एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार अपनी मां के साथ
अक्षय कुमार अपनी मां के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्षय कुमार की मां का निधन
  • एक्टर ने इमोशनल पोस्ट लिखकर दी जानकारी
  • लंबे समय से बीमार थीं एक्टर की मां

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन हो गया है. उनकी मां लंबे समय से बीमार चल रही थीं. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर मां के निधन की जानकारी दी है. साथ ही एक्टर ने मां के नाम एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है.

Advertisement

मां के नाम अक्षय कुमार का पोस्ट

अक्षय कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा- वो मेरा अहम हिस्सा थीं. आज मुझे असहनीय दर्द महसूस हो रहा है. मेरी मां श्रीमति अरुणा भाटिया ने आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. वे दूसरी दुनिया में मेरे पिता के साथ फिर से मिल गई हैं. मैं आपकी दुआओं का सम्मान करता हूं क्योंकि मैं और मेरा परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. ओम शांति.

मां ने जितना दिया वो एहसान कभी नहीं चुका सकता, जब कहते हुए इमोशनल हुए Akshay Kumar
 

अक्षय कुमार की इस पोस्ट को देखने के बाद सभी उनकी मां की आत्मा को शांति मिलने की दुआ कर रहे हैं. फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स ने कमेंट कर अक्षय कुमार को सांत्वना दी है. सलमान खान ने ट्वीट कर अक्षय कुमार की मां के निधन पर दुख जताया है और अपनी सांत्वना दी है. अक्षय कुमार अपनी मां के बेहद करीब थे. वे अपनी मां के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया करते थे.

Advertisement

'लोग कहते थे डाउनमार्केट लगता है सरनेम', इसलिए रवि शुक्ला से बने रवि किशन
 

फिल्म की शूटिंग छोड़कर मुंबई आए थे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की मां की तबीयत काफी समय से ठीक नहीं चल रही थी. 3 सितंबर को अरुणा भाटिया को मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में एडमिट कराया गया था. वे आईसीयू में भर्ती थीं. उनकी हालत काफी नाजुक थीं. मां की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने के बाद अक्षय कुमार लंदन से तुरंत मुंबई लौटे थे. एक्टर लंदन मे अपनी फिल्म सिंडरेला की शूटिंग कर रहे थे. 

अक्षय ने फैंस का किया था शुक्रिया

इससे पहले 7 सितंबर को अक्षय कुमार ने उनकी बीमार मां के लिए दुआ करने वालों का शुक्रिया अदा किया था. एक्टर ने इंस्टा पोस्ट में लिखा था- शब्दों से ज्यादा मैं आप सभी के प्यार और दुआओं से टच्ड महसूस कर रहा हूं. आप सभी का शुक्रिया मेरी मां की हेल्थ के बारे मे पूछने के लिए. मेरे और परिवार के लिए यह मुश्किल घड़ी है. हर पल मुश्किल से निकल रहा है. आप सभी की हर दुआ मेरे लिए मायने रखती है. मदद के लिए शुक्रिया."

Advertisement
Advertisement