scorecardresearch
 

Akshay Kumar mother health update: मां की तबीयत पर बोले अक्षय- दुआ करें, परिवार के लिए सबसे मुश्किल वक्त

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मां की तबीयत ठीक नहीं है. उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है. कुछ समय पहले अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैन्स का शुक्रियाअदा करने के साथ बताया कि कैसे उनके परिवार के लिए यह मुश्किल समय चल रहा है. इसके साथ ही अक्षय कुमार ने कहा कि उनके लिए हरेक व्यक्ति की दुआ मायने रखती है. 

Advertisement
X
अक्षय कुमार, एक्टर की मदर और बहन
अक्षय कुमार, एक्टर की मदर और बहन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्षय कुमार ने शेयर की पोस्ट
  • दिया मां की हेल्थ से जुड़ा अपडेट
  • यूके से मुंबई वापस लौटे एक्टर

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मां की तबीयत ठीक नहीं है. उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है. कुछ समय पहले अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैन्स का शुक्रिया अदा करने के साथ बताया कि कैसे उनके परिवार के लिए यह मुश्किल समय चल रहा है. इसके साथ ही अक्षय कुमार ने कहा कि उनके लिए हरेक व्यक्ति की दुआ मायने रखती है. 

Advertisement

अक्षय ने लिखी पोस्ट
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखते हैं कहा, "शब्दों से ज्यादा मैं आप सभी के प्यार और दुआओं से टच्ड महसूस कर रहा हूं. आप सभी का शुक्रिया मेरी मां की हेल्थ के बारे मे पूछने के लिए. मेरे और परिवार के लिए यह मुश्किल घड़ी है. हर घंटा मुश्किल से निकल रहा है. आप सभी की हरेक दुआ मेरे लिए मायने रखती है. मदद के लिए शुक्रिया." इसके साथ ही कैप्शन में अक्षय कुमार ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाई है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

खबर है कि उनकी हालत नाजुक है और इसी वजह से उन्हें मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. परिवार के आग्रह पर अस्पताल ने अरुणा भाटिया की ट्रीटमेंट की डिटेल्स को छि‍पाकर रखा है. शुक्रवार की शाम अक्षय की मां अस्पताल में भर्ती हुई थीं. बता दें कि अक्षय कुमार अपनी मां के बेहद करीब हैं. खबर मिलते ही अक्षय लंदन से मुंबई वापस लौटे. 

Advertisement

अक्षय कुमार की बेल बॉटम कतर, कुवैत संग सऊदी अरब में हुई बैन, जानें वजह

यूके में अक्षय कुमार फिल्म सिंडरेला की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म की शूटिंग अक्षय के बिना भी चलती रहेगी. अब उन सीन्स को शूट किया जाएगा जिनमें अक्षय की जरूरत नहीं है. इस फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह नजर आने वाली हैं. फिल्म का निर्देशन 'बेलबॉटम' फिल्म के डायरेक्टर रंजीत तिवारी कर रहे हैं. इसके अलावा अक्षय कुमार फिल्म 'रक्षाबंधन', 'राम सेतू', 'सूर्यवंशी' और 'अतरंगी रे' में नजर आने वाले हैं. 

 

Advertisement
Advertisement