बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'बैल बॉटम' की शूटिंग के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों ने फिल्म को लेकर फैन्स में एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ा दिया है. वायरल हो रही इन तस्वीरों में अक्षय ब्लू ब्लेजर राउंडनेक स्वेटशर्ट और ब्राउन ट्राउजर पहने नजर आ रहे हैं.
वहीं एक अन्य तस्वीर में वह ब्लैक स्वेटर और ग्रे जैकेट पहने नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर से सामने आई हैं. पिछले महीने अक्षय लारा दत्ता और हुमा कुरैशी के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए थे. वह अपनी फिल्म बैल बॉटम की शूटिंग के लिए रवाना हुए थे. वाणी कपूर इस फिल्म में फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी.
वाणी 2 सितंबर को एयरपोर्ट पर नजर आई थीं और वह लंदन में अपनी बाकी की टीम को ज्वॉइन करेंगी. फिल्म के बारे में बात करें तो ये एक स्पाय थ्रिलर बेस्ड फिल्म होगी जो कि वास्तविक घटनाओं पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी कर रहे हैं और इसके 2 अप्रैल 2021 को रिलीज होने की बात अब तक कही जा रही है. बैल बॉटम उन सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है जिसकी शूटिंग लॉकडाउन के बाद शुरू कर दी गई है.
Fittest actor in b-town for many reasons 🔥🔥 #BellBottom pic.twitter.com/8vmj5KuDGq
— Prasant Ku. Samantaray (@PrasantKuSaman1) September 4, 2020
#BellBottom shooting started today. #AkshayKumar pic.twitter.com/00d9n59cNM
— AkshayKumar All India Fanclub (@AKKIANSIndia) September 4, 2020
#BellBottom #AkshayKumar
— DIE HARD ADIAN 🇮🇳 (@nripesh_kashyap) September 4, 2020
From Set pic.twitter.com/GF3Zoac7CS
मार्च में देशभर में हुई तालाबंदी के बाद हर फिल्म और टीवी शो की शूटिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. 23 अगस्त को केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ये घोषणा की कि टीवी शो और फिल्मों की शूटिंग तय निर्देशों के साथ शुरू की जा सकती है. अक्षय की जल्द आने वाली फिल्मों की बात करें तो अक्षय की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब जल्द ही हॉटस्टार पर देखी जा सकेगी.
ये भी पढ़ें-
सुशांत केस: NCB का एक्शन, 14 घंटे में रिया के घर रेड से शोविक की गिरफ्तारी तक
रिया के मोबाइल ने ही खोली झूठ की पोल, ड्रग्स लेने के अलावा खरीदने-बेचने में भी थीं शामिल