scorecardresearch
 

पीएम मोदी के लिए बर्लिन में बच्चे ने गाया देशभक्ति गीत, अक्षय कुमार बोले- दिल खुश हो गया

पीएम मोदी ने इस वीडियो में बच्चे के कंधे पर अपना हाथ भी रखा हुआ है. वीडियो के अंत में मोदी बच्चे को दुआएं और प्यार देते हैं. साथ ही उसकी तारीफ भी करते हैं. साथ ही उसे आशीर्वाद भी देते हैं. मोदी का यह अंदाज और बच्चे का टैलेंट सुपरस्टार अक्षय कुमार को काफी पसंद आ गया है. उन्होंने इस वीडियो की तारीफ की है. 

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी, अक्षय कुमार
पीएम नरेंद्र मोदी, अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बच्चे ने गाया देशभक्ति गीत
  • अक्षय ने की मोदी की तारीफ
  • राम सेतु में आएंगे नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों यूरोप ट्रिप पर हैं. ऐसे में वह अलग-अलग लोगों से मुलाकात भी कर रहे हैं. पीएम मोदी ने एक बच्चे के साथ अपना वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में एक छोटा लड़का उनके साथ खड़ा था और उन्हें देशभक्ति गीत गाकर सुना रहा था. वीडियो में बच्चा हे जन्मभूमि भारत गाने को गा रहा है. उसके साथ पीएम मोदी चुटकी बजाते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

अक्षय ने की मोदी की तारीफ

पीएम मोदी ने इस वीडियो में बच्चे के कंधे पर अपना हाथ भी रखा हुआ है. वीडियो के अंत में मोदी बच्चे को दुआएं और प्यार देते हैं. साथ ही उसकी तारीफ भी करते हैं. साथ ही उसे आशीर्वाद भी देते हैं. मोदी का यह अंदाज और बच्चे का टैलेंट सुपरस्टार अक्षय कुमार को काफी पसंद आ गया है. उन्होंने इस वीडियो की तारीफ की है. 

अक्षय कुमार ने लिखा, 'दिल खुश हो गया इस बच्चे के देशप्रेम के इतने प्यारे अंदाज को देखकर. नरेंद्र मोदी जी आपने उसे उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा पल दे दिया है.' नरेंद्र मोदी की यूरोप ट्रिप की शुरुआत सोमवार, 2 मई से हुई है. वह अभी जर्मनी के बर्लिन में हैं. मोदी अपनी इस ट्रिप में तीन देशों की यात्रा करने वाले हैं. 

Advertisement

Nysa Devgan-Mahikaa Rampal Photos: बॉलीवुड का नया गर्ल गैंग, न्यासा देवगन के साथ दिखी अर्जुन रामपाल की बेटी

राम सेतु में आएंगे नजर

अक्षय कुमार के फिल्मी प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो वह जल्द ही फिल्म राम सेतु में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ नुशरत भरूचा और जैकलीन फर्नांडिस होंगी. फिल्म के पहले पोस्टर को कुछ दिन पहले शेयर किया गया था. इस पोस्टर में अक्षय को हाथ में मशाल लिए देखा गया था. वहीं जैकलीन टॉर्च लेकर खड़ी नजर आ रही थीं. डायरेक्टर अभिषेक शर्मा की बनाई ये फिल्म लेजेंडरी राम सेतु के होने के पीछे की कहानी और भारतीय संस्कृति के बारे में बताएगी.

कैंसर सर्जरी के बाद छवि मित्तल ने लिया नया हेयर कट, अस्पताल से हुईं डिस्चार्ज

इसके अलावा अक्षय कुमार के पास फिल्म पृथवीराज, सेल्फी, रक्षा बंधन और Soorarai Pottru का हिंदी रीमेक है. वैसे फिल्म में फिल्म सेल्फी भी मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का रीमेक है. साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की यह फिल्म 2019 में आई थी. सेल्फी को अक्षय कुमार अपने प्रोडक्शन बैनर तले बना रहे हैं. साथ ही पृथ्वीराज भी अपने प्रोडक्शन बैनर तले इसके निर्माण में शामिल हैं.

 

Advertisement
Advertisement