scorecardresearch
 

Akshay Kumar new look: सिर पर पगढ़ी, दाड़ी, चश्मा लगाए नजर आए अक्षय कुमार, अनटाइटल्ड फिल्म से लीक हुआ लुक

जसवंत सिंह गिल ने 64 लोगों की जान बचाई थी. वे रानीगंज कोलफील्ड्स में फंसे थे. यह बात है साल 1989 की. अक्षय कुमार, जसवंत सिंह गिल की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं. हालांकि, मेकर्स की ओर से इसपर कोई सफाई नहीं दी गई है और न ही किसी ने इसपर कोई बयान जारी किया है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया है. बॉलीवुड स्टार की अनटाइटल्ड फिल्म से नया लुक रिलीज किया गया है. यह लुक फिल्म क्रिटीक तरण आदर्श ने ट्विटर पर शेयर किया है. एक्टर इस समय यूके, लंदन में शूट कर रहे हैं. फिल्म रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह फिल्म माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल पर आधारित होगी. 

Advertisement

अक्षय का लुक लीक
जसवंत सिंह गिल ने 64 लोगों की जान बचाई थी. वे रानीगंज कोलफील्ड्स में फंसे थे. यह बात है साल 1989 की. अक्षय कुमार, जसवंत सिंह गिल की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं. हालांकि, मेकर्स की ओर से इसपर कोई सफाई नहीं दी गई है और न ही किसी ने इसपर कोई बयान जारी किया है. यह फिल्म इंडियन फिल्म कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस करेगी. टीनू सुरेश देसाई फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. टीनू ने इससे पहले फिल्म 'रुस्तम' का डायरेक्शन संभाला हुआ है जो साल 2016 में रिलीज हुई थी. 

अक्षय कुमार की अनटाइटल्ड फिल्म से जो पहला लुक लीक हुआ है, वह उनके फैन द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. अक्षय का यह फैन यॉर्कशर फील्ड का रहने वाला है. फिल्म का क्रू जब फिल्म की शूटिंग कर रहा था, तब इस फैन ने अक्षय की फोटो क्लिक की. हालांकि, पूजा एंटरटेनमेंट ने फिल्म के सेट पर सिक्योरिटी को काफी टाइट रखा हुआ था, इसके बावजूद सेट से अक्षय कुमार की यह फोटो लीक हुई.

Advertisement

वैरायटी वेबसाइट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग के लिए प्रोडक्शन कंपनी ने 100 एकड़ एरिया कवर किया हुआ है. कहा जा रहा है कि यह फिल्म यूके में फिल्माई जाने वाली सबसे बड़ी इंडियन प्रोडक्शन फिल्म होगी. कहा यह भी जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगस्त के अंत तक चलेगी. इसके बाद पूरा क्रू और कास्ट भारत साथ में लौटेगा. अक्षय कुमार और पूजा एंटरटेनमेंट की यह तीसरी फिल्म होगी. देखना होगा कि क्या यह भी बॉक्स ऑफिस पर उतनी ही सक्सेसफुल रहेगी, जितनी पहली दो फिल्में रही हैं. 

 

Advertisement
Advertisement