बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने विमल इलायची का एड तो कर लिया, लेकिन अब उन्हें अपने इस फैसले पर पछतावा जरूर हो रहा होगा. अगर एड ऑनएयर होते ही इतनी ट्रोलिंग का सामना करना पड़े तो पछतावा होना तो बनता भी है. तंबाकू ब्रांड के एड में अक्षय को देखकर फैंस भड़क रहे हैं. फैंस की नाराजगी को देखते हुए खिलाड़ी कुमार ने माफीनामा तो जारी कर दिया, लेकिन ये भी उनपर ही भारी पड़ गया.
वायरल वीडियो देख अक्षय पर फिर भड़के यूजर्स
सोशल मीडिया पर अक्षय का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने बाद अक्षय की माफी से भी लोग संतुष्ट नहीं हो पा रहे हैं. विमल इलायची का एड करके अक्षय कुमार बुरे फंसते दिखाई दे रहे हैं. एड पर तो बवाल मचा ही था, लेकिन अब उनका वायरल वीडियो देखकर यूजर्स अक्षय को झूठा बता रहे हैं.
अक्षय कुमार का वायरल वीडियो साल 2018 का है. वीडियो में अक्षय कहते हैं- मुझे कई ऑफर्स आते हैं. मुझे कई बड़े-बड़े गुटखा कंपनी के ऑफर्स आते हैं कि करो और अनगिनत अमाउंट देने को तैयार रहते हैं. लेकिन बात उसकी नहीं है, स्वस्थ भारत के लिए मैं ये काम नहीं करूंगा, मैं गलत काम नहीं करूंगा.
— harish (@harish6695) April 20, 2022
तंबाकू ब्रांड का एड करने पर Akshay Kumar ने मांगी माफी, फीस को लेकर कही बड़ी बात
साल 2018 में ये बात अक्षय ने ही कही थी कि वो स्वस्थ भारत के लिए कभी भी गुटखे के एड को एंडोर्स नहीं करेंगे. ऐसे में अक्षय का अपनी ही कही बात को भूलकर 4 साल बाद तंबाकू ब्रांड को एंडोर्स करना यूजर्स को समझ नहीं आ रहा है.
अक्षय का ये पुराना वीडियो माफीनामे में उनके द्वारा कही बात को ही झुठला रहा है. अक्षय ने अपने माफीनामे में कहा है कि वो विमल के एड से मिले पैसे नेक कामों में लगाएंगे, यानी पैसे वापस नहीं करेंगे. उन्होंने माफीनामे में यह भी कहा कि लीगल अवधि खत्म होने तक एड को ऑनएयर रख सकते हैं, जबकि अपने पुराने इंटरव्यू में अक्षय खुद ही कह रहे हैं कि अनगिनत रकम मिलने के बावजूद भी वो गुटखा कंपनी के एड नहीं करते हैं.
अक्षय की वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स उनके माफीनामे को भी झूठा बता रहे हैं और उन्हें एक बार फिर से ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स इस बात पर भड़क रहे हैं कि इतनी-इतनी बड़ी बातें करने के बावजूद भी अक्षय कुमार ने तंबाकू ब्रांड का एड क्यों किया और अब वो पैसे ना लौटाने की बात कैसे कर सकते हैं.
ये सब देखकर यही कह सकते हैं कि अक्षय कुमार अपनी ही बातों में बुरे फंसते हुए नजर आ रहे हैं.