scorecardresearch
 

रिव्यू कमेटी को भेजी गई अक्षय की OMG2, सेंसर बोर्ड को सीन्स-डायलॉग्स पर आपत्ति

लेटेस्ट अपडेट आ रहा है कि सेंसर बोर्ड ने अक्षय की फिल्म 'OMG 2' को वापस रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया है. कहा जा रहा है कि फिल्म में कुछ सीन्स और डायलॉग्स आपत्तिजनक हैं. जबकि फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. 

Advertisement
X
OMG2
OMG2

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जल्द ही 'OMG 2' में नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. पंकज त्रिपाठी, एक्टर संग अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. जबसे फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, यह विवादों से घिरी हुई है. अक्षय, भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं. ऐसे में कई लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. कुछ लोगों ने एक सीन को लेकर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि शिव का रेलवे के पानी से रुद्राभिषेक किया गया है. 

Advertisement

सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर लगाई रोक
अब इसपर लेटेस्ट अपडेट आ रहा है कि सेंसर बोर्ड ने अक्षय की फिल्म 'OMG 2' को वापस रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया है. कहा जा रहा है कि फिल्म में कुछ सीन्स और डायलॉग्स आपत्तिजनक हैं. जबकि फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. 

फिल्म 'आदिपुरुष' की कॉन्ट्रोवर्सी को मद्देनजर रखते हुए सेंसर बोर्ड अक्षय कुमार की फिल्म के साथ काफी सतर्क नजर आ रहा है. वह किसी भी तरह का विवाद फिल्म पर नहीं चाहता है, इसलिए इसे दोबारा रिव्यू कमेटी के पास भेजा गया है. इंडिया टुडे को सूत्र ने बताया कि फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास इसलिए भेजा गया है, जिससे डायलॉग्स और सीन्स को लेकर कोई विवाद खड़ा न हो. जिस तरह से 'आदिपुरुष' को लेकर लोगों की भावनाएं आहत हुई थीं, इस फिल्म से न हो. और फिल्म का सब्जेक्ट भगवान से जुड़ा है तो इसमें रिव्यू और ध्यान से करना बनता है. 

Advertisement

हालांकि, अबतक यह क्लियर नहीं हुआ है कि आखिर किस सीन या डायलॉग पर आपत्ति जताई जा रही है. रिव्यू होने के बाद जब फिल्म वापस सेंसर बोर्ड के पास आ जाएगी तो इसपर आगे का निर्णय लिया जाएगा. 

अक्षय बने थे भगवान कृष्ण
आपको बता दें कि यह फिल्म साल 2012 में आई 'ओएमजी- ओह माई गॉड' का सीक्वल है, जिसमें अक्षय कुमार ने भगवान कृष्ण का रोल निभाया था. परेश रावल ने भगवान के खिलाफ केस करने वाले नास्तिक कांजीलाल मेहता के कैरेक्टर को प्ले किया था. इस बार अक्षय, भगवान शिव के रूप में नजर आने वाले हैं. अरुण गोविल फिल्म में राम का किरदार निभाएंगे. रामानंद सागर की रामायण के फेमस स्टार अरुण को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.

फिल्म 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी. इसमें अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के साथ एक्ट्रेस यामी गौतम लीड रोल में नजर आने वाली हैं. इस बार परेश रावल फिल्म में नहीं दिखेंगे. यह बात कुछ वक्त पहले एक्टर ने खुद बॉलीवुड बबल से बात करते हुए कही थी. उन्होंने कहा था कि मुझे OMG 2 की कहानी पसंद नहीं आई. ना ही मैं अपने कैरेक्टर से संतुष्ट था. इसलिए मैं प्रोजेक्ट से बाहर हो गया. मेरे लिए सीक्वल बनाना मतलब इनकैश करना है. कैरेक्टर में मजा नहीं आ रहा था, तो मैंने बोला मैं फिल्म नहीं करूंगा. अगर कोई सीक्वल बनाना चाहता है, तो 'लगे रहो मुन्ना भाई' जैसा होना चाहिए. 'हेरा फेरी' भी इनकैश करने जैसी ही थी. इसलिए सीक्वल हो, तो बस 'लगे रहो मुन्ना भाई' जैसा, जहां आप एक लीप लेते हो. 

Advertisement

सनी देओल की 'गदर 2' से हो रहा क्लैश
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' भी 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. अमीषा पटेल फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाली हैं. बता दें कि 'OMG' और 'गदर', दोनों ही जब फिल्म रिलीज हुई थीं तो इन्होंने काफी अच्छा परफॉर्म किया था. फैन्स को दोनों ही फिल्मों के सीक्वल से काफी उम्मीदें हैं. पर जब सेंसर बोर्ड ने 'OMG2' पर रोक लगा दी है तो अब कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी. 

 

Advertisement
Advertisement